रोमन रेंस को WWE में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, जानिए अब क्या होने वाला है

Ankit
WWE
WWE

WWE में अब रोमन रेंस एक हील रुप में दिख रहे हैं जो फैंस को भी काफी पंसद आया है। रोमन रेंस अब WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनके साथ पॉल हेमन आ रहे हैं। पहले WWE में रोमन रेंस कंपनी के फेस थे लेकिन अब सबसे बड़ा हील बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए

क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस और जे उसो का मैच हुआ था जिसमें रेंस का खतरनाक रुप देखने को मिला था और उन्होंने अपने भाई की बुरी तरह पिटाई की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और रोमन रेंस को हील बनाने के लिए इस तरह का मैच बुक किया गया है। अब रोमन रेंस और जे उसो का मैच हैल इन ए सैल पीपीवी में फिर से होने वाला है। उम्मीद है कि इसमें रोमन रेंस ज्यादा खतरनाक दिखने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के बड़े शो में आने वाले हैं दर्शक, एक बार फिर एरीना में होगी हलचल

रेसलिंग न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस को अब हील के रुप में दिखाया जाने वाला है और हील किरदार की बड़ी जिम्मेदारी कंपनी उन्हें देने वाली है। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाली स्मैकडाउन में रेंस के लिए बड़ा ऐलान होने वाला है।

रोमन रेंस आने वाले वक्त में जिमी और जे उसो के साथ हील बनकर काम कर सकते हैं

रेसलिंग न्यूज के पॉल डेविस ने बताया कि आने वाली हैल इन ए सैल के बाद कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है क्योंकि इसमें रोमन रेंस का मैच अपने भाई के साथ होने वाला है।

रोमन रेंस को जिम्मेदारी के तौर पर खुद की हील टीम बनाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसा ये भी बताया गया है कि हैल इन ए सैल के बाद इनकी कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी। ये भी पता लगा है कि रोमन रेंस और द उसो की टीम बन सकती है।

हालांकि द उसो बोल चुके हैं कि वो रोमन रेंस के खिलाफ युद्ध का मन बना चुके हैं। जे उसो ने उन्हें जो इंटरव्यू दिया था उसमें उन्होंने साफ नहीं किया था किया जिमी उसो कब रिंग में वापसी करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया

खैर, रोमन रेंस अब हील बन चुके हैं और अपने परिवार के मेंबर के साथ फ्यूड में हैं, अब देखना होगा कि क्या रोमन रेंस अपने भाइयों के साथ आने वाले वक्त में टीम बनाते हैं या नहीं।

Quick Links