WWE हैल इन ए सैल 2020 में एक ऐसा मैच होने वाला है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। जिसमें रोमन रेंस को अपने कज़िन ब्रदर जे उसो के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच में यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है।ऐसा भी पहली बार होने जा रहा है जब कोई हैल इन ए सैल मैच 'आइ क्विट' मैच के नियमों के तहत लड़ा जाएगा। इस मैच से पहले ही 2 बड़ी शर्तों को जोड़ा जा चुका है, लेकिन अब रोमन रेंस ने अपने अगले मैच के बारे में और भी बड़ी जानकारी दी है।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताईट्राइबल चीफ ने कहा है कि अगर हैल इन ए सैल मैच में जे उसो को हार मिलती है तो जे और उनके भाई जिमी उसो को अनोआ'ई फैमिली से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। रोमन रेंस ने एक ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है।इस ट्वीट में उन्होंने कहा, "अगर अपनी फैमिली के हेड का तुम सम्मान नहीं करोगे तो तुम्हारी उस परिवार में ही कोई जगह नहीं होगी। इस तरह की गलती होने पर उस गलती का भुगतान भी तुम्हें ही करना होगा और ये बात तुम्हें मैं जरूर समझा कर रहूंगा।"If you disrespect the Head of the Table ... then you shouldn’t have a place at HIS table. Actions have consequences and I will make you understand. #HIAC #Smackdown #TribalChief pic.twitter.com/hnXZQKHCF3— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 24, 2020WWE में रोमन रेंस vs जे उसो स्टोरीलाइनरोमन रेंस और जे उसो की दुश्मनी को मौजूदा समय में WWE की सबसे अच्छी स्टोरीलाइंस में से एक होने कि संज्ञा दी जा रही है। दोनों भाइयों ने इस फ्यूड को फैंस के लिए दिलचस्प बनाने का हरसंभव प्रयास किया है।#WWE #HIAC 🔥 "I QUIT" HELL IN A CELL MATCH 🔥 UNIVERSAL CHAMPIONSHIPROMAN REIGNS © (w/Paul Heyman) vs. JEY USO. pic.twitter.com/TlE14o2TIw— Catch_Lutte (@Catch_Lutte) October 21, 2020इससे पहले WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में भी रोमन रेंस vs जे उसो का मैच हुआ था, जिसमें जिमी अपने भाई की मदद के लिए आगे आए थे। इसलिए संभावनाएं काफी अधिक हैं कि हैल इन ए सैल पीपीवी के मैच में भी जिमी किसी ना किसी भूमिका में नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 23 अक्टूबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंहालांकि जिमी के इन रिंग रिटर्न के बारे में अभी तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। फिर भी देखना दिलचस्प होगा कि जिमी या फिर रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में किस भूमिका में नजर आते हैं।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन रिजल्ट्स: 23 अक्टूबर 2020