पूर्व WWE रॉ(Raw) विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी(Ronda Rousey) का इंतजार पूरा WWE यूनिवर्स कर रहा हैं। इस दिग्गज सुपरस्टार ने अब बता दिया है कि वो रिंग में कब वापसी करेंगी। हाल ही में WWE प्रेसीडेंट निक खान ने खुलासा किया था कि अपने टाइम के हिसाब से जल्द वापसी करेंगी। अब रोंडा राउजी ने भी अपनी चुप्पी तोड़कर फैंस को सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया है। यह भी पढ़ें:वीरेंद्र सहवाग ने WWE दिग्गज अंडरटेकर की जबरदस्त फाइट का वीडियो शेयर किया, IPL टीम का बनाया भद्दा मजाकWWE रिंग में रोंडा राउजी की वापसी पर अपडेटTable Talk में हाल ही में WWE दिग्गज रोंडा राउजी गेस्ट बनकर आईं और उनसे वहां पर निक खान के कमेंट पर सवाल पूछा गया था। रोडा राउजी ने कहा, यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में मैच जीतने वाले सभी रेसलर्स की पूरी लिस्ट: रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फैंस को मिले कई नए चैंपियंसमैं कब रिंग में वापसी करूंगी इस मोमेंट को बताने के लिए काफी उत्साहित हूं और इसका इंतजार कर रही हूं। मुझे भी अभी पता नहीं कि कब मेरी वापसी होगी। जब मुझे ऐसा महसूस होगा तब मैं बता सकती हूं। Watch the @WWE network on @peacockTV ;)https://t.co/gasMQWPc5n— Ronda Rousey (@RondaRousey) March 26, 2021यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस की जबरदस्त जीत के बाद उन्हें खास अंदाज में दी बधाईWrestleMania 35 के मेन इवेंट में अंतिम बार रोंडा राउजी WWE रिंग में नजर आईँ थी। ट्रिपल थ्रेट मैच में उनकी हार हुई थी और उनके साथ इस मैच में बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर थीं। बैकी लिंच और रोंडा राउजी की गैरमौजूदगी से WWE को बहुत नुकसान हो रहा है। बैकी लिंच भी अब जल्द से जल्द रिंग में वापसी करेंगी लेकिन रोंडा राउजी का इंतजार बेसब्री से सभी लोग कर रहे हैं। विमेंस डिवीजन में रोंडी राउजी का बहुत बड़ा नाम हैं हालांकि उन्होंने कम समय तक ही अभी काम काम किया है। दो साल में ही रोंडा राउजी ने अपना बहुत नाम WWE में बना लिया था। इस साल मेगा इवेंट में लगा था कि रोंडा की वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फैंस की वापसी भी अब हो गई है और WWE को भी रोंडा की इस समय सबसे ज्यादा जरूरत हैं। रोंडा राउजी ने इस तरह बयान दिया है उससे लगता है कि वो इस साल जरूर वापसी करेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।