इस हफ्ते की रॉ के एपिसोड को देख कर यह पता लग गया है कि फीन्ड और रॉलिंस के बीच की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। अभी इसमें बहुत कुछ बचा है। इस एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रे वायट के फायरफ्लाई फनहाउस पर हमला किया। इसके बाद रॉलिंस ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर ट्वीट करके ज़ाहिर की है।सैथ रॉलिंस के लिए साल 2019 बहुत शानदार रहा है। साल की शुरुआत में ही रॉलिंस ने रॉयल रंबल मैच जीता था। उसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम करा। एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉक ने रॉलिंस को हरा कर टाइटल वापस अपने नाम कर लिया था। लेकिन रॉलिंस ने समरस्लैम में एक क्लीन जीत से लैसनर को हरा दिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस में भी रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनींइसके बाद से रॉलिंस की मुश्किलें शुरू हो गई। ब्रॉन को हराने के बाद वह अपनी जीत का जश्न स्टेज पर मना रहे थे कि तभी द फीन्ड ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद इन दोनों का मुकाबला हैल इन ए सैल में हुआ जिसका कोई रिजल्ट नहीं निकला। रेफ़री ने वह मुकाबला बीच में ही रोक दिया था क्योंकि रॉलिंस ने फीन्ड के मुंह पर स्लेजहैमर से वार किया था। यह दुश्मनी अभी तो लगता नहीं खत्म होने वाली है। इस हफ्ते की रॉ के एपिसोड में इन दोनों के एक के बीच एक और मुकाबले की घोषणा हुई है जो क्राउन ज्वेल में होगा और यह फॉल्स काउंट एनीवेयर मुकाबला होगा। इस मुकाबले में रॉलिंस अपने टाइटल का बचाव करेंगे।फायरफ्लाई फनहाउस को जलाने के बाद सैथ रॉलिंस ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक सवाल किया है और कहा कि उनके पास हाउस को जलाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था। What choice did I have?— Seth Rollins (@WWERollins) October 15, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं