डब्लू डब्लू ई (WWE) के मेन इवेंट से फैंस को काफी सारी उम्मीदें थी। शो में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। लेकिन जिस मुकाबले से उन्हें सबसे ज्यादा उम्मीद थी, उसमें कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला। शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का मुकाबला ब्रे वायट के साथ हुआ। ये मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था और फैंस ने उम्मीद की थी कि इस मुकाबले में टाइटल चेंज होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द फीन्ड इस समय के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद वह इस मैच में हार गए थे। ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलानफैंस के मन में ये सवाल है कि WWE ने ऐसा फैसला किस वजह से लिया। आइये जाने ब्रे वायट को चैंपियन ना बनाने के पीछे के 5 कारण।#5 शो में दो पार्ट टाइम चैंपियंस के होने से फैंस को काफी गुस्सा आताHe's going to have to have more tricks up his sleeve...#HIAC @WWERollins pic.twitter.com/Z6hDXYb9gb— WWE Universe (@WWEUniverse) October 7, 2019इस हफ्ते स्मैकडाउन में ब्रॉक लैसनर ने कोफ़ी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मुकाबले के अंत के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा गुस्सा हैं। लैसनर WWE के लिए पार्ट टाइम काम करते हैं और इसके अलावा उन्होंने कोफ़ी को मात्र 5 सेकेंड्स के अंदर हराया था। ये तो तय है कि लैसनर हर शो में अपना टाइटल डिफेंड नहीं करने वाले हैं।ऐसा ही द फीन्ड के लिए भी कहा जा सकता है। वायट का किरदार काफी अलग है और अगर वह रॉ या स्मैकडाउन में लड़ने लग जाएं तो इससे उनके किरदार को काफी नुकसान होगा। अगर उन्हें चैंपियन बना दिया जाता तो वह एक पार्ट टाइम रेसलर की तरह ही काम करते और ऐसा होते हुए देख शायद ही कोई फैन खुश होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं