सैथ रॉलिंस से जल्द ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप छिनने के 5 बड़े कारण

यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस

कुछ सप्ताह पहले ही WWE ने मैच फिक्स किया था कि स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में सैथ रॉलिंस, बैरन कॉर्बिन के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने रिंग में उतरने वाले हैं। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि रॉलिंस आसानी से चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगे।

Ad

कॉर्बिन के जीतने के चांस कम हैं क्योंकि पूर्व एक्टिंग रॉ जनरल मैनेजर को अभी खुद पर बहुत काम करने की जरूरत है। अब रॉलिंस को बड़ा ख़तरा ब्रॉक लैसनर से भी है, जो कैश-इन करने के लिए केवल एक मौके की तलाश कर रहे हैं।

एक तरफ कॉर्बिन हैं और दूसरी तरफ लैसनर, रॉलिंस दोनों ओर से घिरे हुए हैं। इसी कारण स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में उनके लिए सफल रूप से टाइटल डिफेंड कर पाना आसान नहीं होगा। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आइये ऐसे पाँच कारणों पर नजर डालते हैं जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल हारने वाले हैं।

# स्पेशल गेस्ट रेफरी उनकी हार का कारण बनेंगे

यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

सुपर शोडाउन में कॉर्बिन को जिस तरह की हार मिली, वो एक तरह से उनके साथ न्याय नहीं था। इसलिए अब अगले मुक़ाबले में उन्हें अपनी मर्जी का रेफरी चुनने का मौका मिला है। केविन ओवेंस या सैमी जेन को स्पेशल गेस्ट रेफरी की लिस्ट में सबसे ऊपर देखा जा रहा था, मगर अब ओवेंस और सैमी के पास तो इस पीपीवी में अपना अलग मैच मौजूद है।

Ad

पिछले हफ्ते रॉ में कॉर्बिन ने रेफरी की अनाउंसमेंट करने की बहुत कोशिश की थी। जब भी कॉर्बिन किसी नए सुपरस्टार को रेफरी बनाने का प्रयास करते आए, रॉलिंस ने उन सबकी एक-एक कर जमकर धुनाई की।

लैसनर द्वारा स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं क्योंकि कॉर्बिन नहीं चाहेंगे कि उन्हें किसी भी स्थिति में यूनिवर्सल टाइटल से दूर जाना पड़े। यानी रेफरी जो भी होगा पूर्व एक्टिंग रॉ जनरल मैनेजर के पक्ष में ही रहेगा, यही सबसे बड़ा कारण है कि द आर्किटेक्ट की हार के चांस बढ़ रहे हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ब्रॉक लैसनर के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का फायदा उठाने का मौका

मनी इन द बैंक विनर ब्रॉक लैसनर
मनी इन द बैंक विनर ब्रॉक लैसनर

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स मैच कार्ड काफी हद तक बोरिंग प्रतीत हो रहा है और शायद विंस मैकमैहन भी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं। इसी कारण एक या दो सुपरस्टार्स की सरप्राइज़ एंट्री के चांस अत्यधिक हैं और इन्हीं में से एक ब्रॉक लैसनर हो सकते हैं।

Ad

द बीस्ट ने जैसे ही कॉन्ट्रैक्ट जीता वो इसे कैश-इन करना चाह रहे थे, मगर उन्होंने सुपर शोडाउन तक का इंतज़ार किया लेकिन वहाँ भी वो कैश-इन नहीं कर पाए। सैथ रॉलिंस ने लैसनर को बतलाया कि आख़िर उनका नाम द आर्किटेक्ट क्यों पड़ा, लो-ब्लो देकर ना केवल उन्होंने खुद का बचाव किया बल्कि अपने यूनिवर्सल टाइटल को भी छिनने से बचाया।

अब यदि कैश-इन का एक और प्रयास विफल रहा तो फैंस में ऊब की भावना पैदा होने लगेगी, इसलिए शायद विंस मैकमैहन इस बार लैसनर को तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनाने में देरी नहीं करना चाहते।

यह भी पढ़ें: WWE Stomping Grounds में हुई ये 5 चीजें तो फैंस हैरान रह जाएंगे

# दिग्गज रैसलर कर्ट एंगल के रिटायर होने की वजह बन चुके हैं बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन

सच कहें तो बैरन कॉर्बिन को इस फ्यूड में कम आंका जा रहा है, उन लोगों की संख्या बेहद कम है जो यह सोचते हैं कि कॉर्बिन को इस मुक़ाबले में जीत भी मिल सकती है। शायद स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में ऐसा ना हो क्योंकि एक्सट्रीम रूल्स के लिए भी WWE इसी मुक़ाबले को पुश देने की कोशिश कर रहा है।

Ad

रैसलमेनिया 35 में कॉर्बिन को कर्ट एंगल जैसे दिग्गज रैसलर पर जीत मिल चुकी है और साथ ही साथ रॉ के एक एपिसोड में उन्होंने रॉलिंस पर क्लीन जीत पाई थी।

मौजूदा WWE रोस्टर में कॉर्बिन उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से हैं जिन्हें फैंस सबसे अधिक नापसंद करते हैं। हील सुपरस्टार भी तो उसी को कहा जाता है जिसे क्राउड़ सबसे अधिक बू करे। अगर वो द आर्किटेक्ट पर एक बार जीत हासिल कर सकते हैं तो दूसरी बार भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली चीजें जो Stomping Grounds में हो सकती हैं

# व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी नहीं ला पा रहे सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

अकेले सैथ रॉलिंस को गिरती व्यूअरशिप का जिम्मेदार ठहरना ठीक नहीं है लेकिन फिलहाल वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार भी तो हैं, इसलिए रेटिंग्स में सुधार लाने का आधे से ज्यादा भार उन्हीं पर है।

Ad

एक समय ऐसा कहा जा रहा था कि पार्ट-टाइम चैंपियंस (खासतौर से ब्रॉक लैसनर) के कारण लाइव व्यूअरशिप गिर रही है। अब तो रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं और हर सप्ताह वो रिंग में दिखाई दे रहे हैं, तो अब रेटिंग्स में सुधार क्यों नहीं हो रहा। वो फैंस के चहेते हैं और उनका चैंपियनशिप सफर क्राउड़ को पसंद भी आ रहा है। इतनी सब चीजें उनकी दृष्टि से ठीक हो रही हैं तो आख़िर रेटिंग्स में बढ़ोतरी क्यों नहीं हो रही।

संभव ही विंस मैकमैहन व्यूअरशिप को ध्यान में रखते हुए कुछ टाइटल चेंज के बारे में सोच रहे हों।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बूढ़े होकर भी जवान लगते हैं

# WWE को एक नए यूनिवर्सल चैंपियन की जरूरत

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

चाहे आप सैथ रॉलिंस के फैन हैं या नहीं लेकिन फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन अधिकतर फैंस को पसंद नहीं आ रही है। अभी रॉलिंस को चैंपियन बने कुछ ही महीने गुजरे हैं लेकिन इस बीच ना जाने ऐसा क्या हुआ है, जिसके कारण फैंस के मन में यूनिवर्सल टाइटल को लेकर ऊब की भावना पैदा होने लगी है।

Ad

यह केवल बैरन कॉर्बिन के साथ फ्यूड के कारण ही नहीं बल्कि एजे स्टाइल्स बनाम रॉलिंस फ्यूड का भी यही हाल था। संभवतः अब WWE को एक नए यूनिवर्सल चैंपियन की जरूरत है।

रॉ रोस्टर में फिलहाल ऐसे कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो इस तरह की परिस्थितियों में खुद को ढाल सकते हैं। एक ऐसा सुपरस्टार जिसे फैंस फिलहाल चैंपियन बनते देखना चाहते हैं, शायद उनका नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन हो सकता है। स्ट्रोमैन वैसे भी काफी समय से किसी बड़ी और अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications