WWE में लगातार बदलाव का दौर जारी है और इस सप्ताह नई पे-पर-व्यू स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स का आयोजन होने वाला है। स्टोरीलाइंस को देखते हुए यह शो इतना दिलचस्प प्रतीत नहीं हो रहा है और बाकी तो वक्त ही बताएगा।
टिकटों की बिक्री को देखते हुए अंदाजा लगाना कोई कठिन कार्य नहीं है कि लोग इस नई पीपीवी में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मैच कार्ड में अधिकतर उन मुकाबलों को जोड़ा गया है जो या तो मनी इन द बैंक में लड़े जा चुके हैं या फिर सुपर शोडाउन में लड़े गए थे।
WWE को आशा करनी होगी कि किसी भी दृष्टि से शो फ्लॉप ना हो। विंस मैकमैहन को सच्चाई से वाकिफ हो जाना चाहिए कि अगर अब एक गलती और हुई तो AEW सिर पर चढ़कर बैठ जाएगी। खैर, मैच कार्ड को अलग रखते हुए अभी भी कुछ ऐसी चौंकाने वाली चीजें हैं जो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स को दिलचस्प बना सकती है।
# रोंगटे खड़े कर देने वाला टैग टीम मैच
फिलहाल की स्थिति को देखा जाए तो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में 9 मुक़ाबले जोड़े गए हैं और इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जो फैंस को इस इवेंट के प्रति आकर्षित कर रहा हो। मगर मिस्टर मैकमैहन की हमेशा से आदत रही है कि वो आख़िरी मोमेंट पर कुछ ना कुछ बदलाव कर ही देते हैं।
अगर विंस एक बार फिर हैरान कर देने वाला फैसला लेने वाले हैं तो बेहतर होगा कि द रिवाइवल का सामना द उसोज़ से हो। कुछ सप्ताह पहले ही इन दो टीमों के बीच एक बेहतरीन फाइट हुई थी जिसे क्राउड से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली।
मौजूदा समय में द रिवाइवल और द उसोज़ को प्रो रैसलिंग वर्ल्ड में सबसे बेस्ट टैग टीमों में जगह दी जाती है, तो क्यों ना अब इनके सहारे WWE की टैग डिवीज़न को भी थोड़ा पुश दिया जाये।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# समोआ जो को चौंकाते हुए रिकोशे बनेंगे चैंपियन
सच कहे तो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में होने वाले मुकाबलों में से दो या तीन ही ऐसे हैं जो फैंस की उम्मीदों पर खरे उतार सकते हैं। अगर फैंस यूनिवर्सल टाइटल मैच से अधिक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मुक़ाबले को चीयर करते हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
उम्मीद तो ऐसी है कि रिकोशे द्वारा कड़े संघर्ष के बाद भी 'जो' अपना टाइटल रिटेन करने में सफल होंगे जिससे आगे भी यह फ्यूड जारी रह सके। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि बीते एक-दो महीने में ऐसी कई फाइट रही हैं जिनका फिनिश क्लीन नहीं रहा।
हम उम्मीद करते हैं कि इस बार रेफरी से कोई गलती ना हो। लेकिन रिकोशे के मूव्स मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन से काफी तेज हैं, इसलिए अगर रिकोशे चौंकाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को पिन कर नए चैंपियन बनते हैं तो संभव ही क्राउड खुशी से झूम उठेगा।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जिन्हें देखकर नम हो गई थी फैंस की आँखें
# बैरन कॉर्बिन यूनिवर्सल चैंपियन बनंगे
बीते कुछ दिनों से सैथ रॉलिंस किसी हील सुपरस्टार सा बर्ताव कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर बैरन कॉर्बिन हैं, जिन्हें फैंस सबसे अधिक नापसंद करते हैं। यदि रॉलिंस द्वारा हील टर्न लेने के थोड़े भी चांस बन रहे हैं तो स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका इस चैंपियनशिप मुक़ाबले में अहम होने वाली है।
यह मानने वाली बात है कि कॉर्बिन उस स्थिति में जा पहुंचे हैं कि क्राउड किसी भी स्थिति में उन्हें बू ही करेगा। वैसे भी हील सुपरस्टार की परिभाषा भी तो यही होती है कि जिसे सबसे अधिक बू किया जाए वो उतना बड़ा हील सुपरस्टार होता है।
साथ ही साथ कॉर्बिन बनाम रॉलिंस एक ऐसी फ्यूड नहीं है जिसे बेकार में लंबा खींचा जाये और WWE अधिकारियों को यह जल्द से जल्द समझ भी लेना चाहिए। बेहतर होगा कि स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के बाद ड्रू मैकइंटायर को यूनिवर्सल टाइटल शॉट दिया जाए, क्योंकि शेन मैकमैहन जो हील टीम बनाने में लगे हैं उसका भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: 3 तरीकों से रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता है
# साशा बैंक्स की धमाकेदार एंट्री हो और वो बेली पर हमला कर विलन बन जाएं
फिलहाल के माहौल को देखते हुए साशा बैंक्स की एंट्री के चांस बेहद कम नजर आते हैं लेकिन साशा और WWE अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है। 2k20 वीडियो गेम के लिए कुछ प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए साशा ने हामी भरी है, जो दर्शाता है कि कुछ समय बाद उनकी वापसी हो सकती है।
स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में बेली को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड करना है। एलेक्सा के साथ रिंगसाइड निक्की क्रॉस भी मौजूद रहेंगी इसलिए मैच में कुछ बाहरी दखल होना तय है। मगर चौंकाने वाला लम्हा वह होगा जब साशा अपनी पूर्व साथी की मदद के लिए बाहर आए और उन्हें टाइटल रिटेन करने में मदद करे।
इस सबसे चौंकाने वाला लम्हा यह होगा कि मदद के बाद साशा, बेली पर हमला कर हील टर्न ले। मौका अच्छा है और WWE को इसका बेहतर तरीके से प्रयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 3 WWE रैसलर्स जिन्हें द ग्रेट खली WWE में कभी नहीं हरा पाए
# ब्रे वायट का इन रिंग रिटर्न
पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने फायरफ़्लाइ हाउस शो के जरिए प्रतिसप्ताह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं। इस सप्ताह शायद फायरफ़्लाइ फनहाउस का आख़िरी एपिसोड रहा और इसके पीछे के कई कारण रहे हैं।
जब भी वायट की रिंग में वापसी होगी वह धमाकेदार ही होगी, तो क्यों ना स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स को उनकी वापसी के सैगमेंट के साथ दिलचस्प बनाया जाए। मैच कार्ड इतना अच्छा नहीं है इसलिए इस शो को दिलचस्प बनाने के लिए WWE को कम से कम एक या दो सरप्राइज़ एंट्री की जरूरत पड़ने वाली है।
यदि ब्रे वायट इनमें से एक होते हैं तो संभव ही क्राउड पहले तो उनके लिए चीयर ही करेगा। वह फैसला बाद की बात है कि वो हील टर्न लेंगे या बेबीफेस।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Stomping Grounds में वापसी कर सकते हैं