लंदन में हुए शो के दौरान सैथ रॉलिंस ने कई मुद्दों पर बातचीत की। उनके साथ बैकी लिंच भी वहां मौजूद थी। सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक को लेकर भी बताया और कहा कि शुरूआत में शील्ड को आगे ले जाने में पंक ने किस तरह मदद की।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 में द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैंसीएम पंक ने इस बारे में कहा,"मैं बताना चाहता हूं सीएम पंक पहले शख्स हैं जिन्होंने हम लोगों के लिए दरवाजे खोले थे। डीन और मैं डेवलपमेंट एरिया में बैठे हुए थे। सीएम पंक भी वहां पर काम कर रहे थे। कुछ देर बाद वो हमें देखकर मुस्कुराए। उस समय पॉल हेमन भी पंक के साथ थे। दोनों साथ काम करते थे। दोनों ने बात की और कहा कि इन तीनों के ऊपर भरसा कर के आगे बढ़ाना चाहिए। ट्रिपल एच को भी रोमन रेंस काफी पसंद थे। क्योंकि रोमन रेंस में काफी क्षमता थी। और यहीं बात पंक और हेमन ने भी कही। पंक ने ही शुरू में शील्ड को आगे ले जाने में मदद की। शुरूआती दिनों में शील्ड की सफलता के पीछे पंक का ही हाथ है। पिछले कुछ दिनों से पंक को लेकर काफी निगेटिव बातें मैंने कही। लेकिन शुरूआत के दिनों में पंक ने मेरी बहुत मदद की। रोमन, डीन और मुझे आगे ले जाने की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली थी। और आगे के दरवाजे उन्होंने हमारे लिए खोले।"Seth talking about Punks involvement with The Shield and said in some way or another punk was responsible for them getting called up. pic.twitter.com/LhJBdhgX2d— Heel Seth supporter🤗🏳️‍🌈 (@TashaXXRollins) December 12, 2019सीएम पंक ने हाल ही में WWE बैकस्टेज में वापसी की। सैथ रॉलिंस ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया है। उम्मीद है कि रेसलमेनिया 36 में इन दोनों का मैच होगा।