Seth Rollins on Big Fight CM Punk: WWE रॉ (Raw) में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के बीच में एक फ्यूड चल रहा है। इसके चलते दोनों ही Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे। इस मुकाबले से पहले सीएम पंक के कट्टर विरोधी ने कड़वी बात कहकर मुकाबले को लेकर रोमांच बढ़ा दिया है। दरअसल रॉलिंस ने इशारों-इशारों में सेकेंड सिटी सेंट को एक धमकी दे दी है, जिसके चलते इस फाइट से जुड़ा बिल्डअप और भी मजेदार हो चला है।
WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने एक इंटरव्यू किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी फाइट है, जिसका इंतजार इंडस्ट्री को है। इसके साथ ही उनका कहना था कि इसको देखने के लिए सभी उत्साहित हैं। द विजनरी का मानना था कि यह एक ऐसा फ्यूड है जो कि इस स्पोर्ट में सबसे बड़ा है। उनका कहना था कि उन्हें यह मुकाबला अभी ही चाहिए। उन्होंने प्रोमो के दौरान बताया था कि वो अपने कट्टर दुश्मन पंक की हालत खराब करने के लिए खतरनाक रूप दिखा सकते हैं। उन्होंने इसे बड़ा मैच बताते हुए कहा,
"यह एक फाइट होगी। इसको लेकर कोई सवाल होना नहीं चाहिए। मेरा मतलब है कि यह हमारे स्पोर्ट में सबसे बड़ी फाइट है। यह हमारे इंडस्ट्री में सबसे बड़ी फाइट है और मुझे यह अभी चाहिए।"
आप उनकी बात से जुड़ा वीडियो नीचे देख सकते हैं:
WWE Raw में पिछले सप्ताह सीएम पंक और सैथ रॉलिंस आपस में भिड़ गए थे। इसके चलते एक्शन फैंस के बीच से शुरू होकर रिंग में आया और फिर से ऑडियंस के बीच चला गया था। ऐसा नहीं है कि इन दोनों ने पहली बार आपस में फ्यूड करने का प्रयास किया है। इसकी शुरूआत SummerSlam 2024 के बाद हुए Raw एपिसोड में हो गई थी लेकिन उस समय ड्रू मैकइंटायर के फैंस के बीच से दखल के चलते पंक उधर चले गए थे। उस समय ब्रॉन्सन रीड ने रॉलिंस पर सुनामी मूव लगाकर इस मैच को होने से रोक दिया था।
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में परफॉर्म करने से पहले अलग-अलग मुकाबले लड़ेंगे सैथ रॉलिंस और सीएम पंक
WWE ने हॉलिडे टूर में 26 दिसंबर 2024 को MSG में होने वाले शो के लिए सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के अलग-अलग सिंगल्स मैच बुक किए हुए हैं। इसमें पंक जहां लुडविग काइजर से मुकाबला करते हुए दिखाई देंगे तो वहीं रॉलिंस एक मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो से दो-दो हाथ करेंगे। यह देखना होगा कि क्या रॉलिंस और पंक में से कोई दूसरे के मैच में दखल देगा या नहीं।