WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए इस बार सभी लोग उत्सुक है। क्योंकि यहां अंडरटेकर का फेयरवेल होने वाला है। अंडरटेकर के लैगेसी को यहां सेलिब्रेट किया जाएगा। इस पीपीवी में फाइनल फेयरवेल अंडरटेकर के लिए रखा गया है।ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जो डेब्यू के एक साल के अंदर ही चैंपियन बन गएअंडरटेकर को लेकर बड़ी बातSportskeeda को हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां अंडरटेकर को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही। सैथ रॉलिंस ने कहा कि WWE के गॉडफादर अंडरटेकर हैं।सैथ रॉलिंस ने कहा,अंडरटेकर WWE के गॉडफादर हैं। जब में पहली बार 2012 में मेन रोस्टर में आया था तो उस समय भी वो लीमिटेड शिड्यूल के हिसाब से काम कर रहे थे। जब भी वो पास में होते थे तो सबसे अलग फीलिंग आती थी। लॉकर रूम, एरीना, ट्रेनर रूम कहीं भी वो होते थे तो मजा आता था। जब भी आप उनसे बात करेंगे तो किसी भी शब्द को आप छोड़ नहीं सकते हैं। क्योंकि वो जो भी कहते हैं उससे आपका फ्यूचर बन सकता है। तो डर रहता है कि कुछ छूट ना जाए। वो ऐसे शख्स है जिनके साथ स्पेशल फीलिंग आती है।मैं एक ऐसा किस्मत वाला हूं कि मुझे उनके साथ छोटे टाइम के लिए काम करने का मौका मिला था। हालांकि इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। उनसे मैंने बात भी की थी। बहुत कुछ इस दौरान मैंने सीखा।"Everything about him feels special"On the 30th Anniversary of @undertaker's career, @WWERollins paid his respects to The Phenom.@WWE @WWEIndia @SonySportsIndia pic.twitter.com/QjJkQEUEWd— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) November 13, 2020रॉलिंस ने कहा कि अंडरटेकर को कोई सलाह नहीं देना चाहता है, सभी लोग उनकी सलाह चाहते हैं। साल 2013 में एक टैग टीम मैच में रॉलिंस और अंडरटेकर का आमना-सामना हुआ था। शील्ड के दौरान ये हुआ था। प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम है। 30 साल उन्हें WWE में हो गए है। कंपनी ने उनके लिए इस बार खास प्लानिंग की है। फैंस भी इस चीज के लिए उत्सुक है।ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कियाइस समय सभी WWE सुपरस्टार्स अंडरटेकर को लेकर अपनी बातें रख रहे हैं। अंडरटेकर WWE के लिए हमेशा से खास रहे हैं। इस बिजनेस को आगे बढ़ाने में अंडरटेकर का बहुत बड़ा रोल रहा है। ये बात पूरे WWE यूनिवर्स को पता है। इस लिए पूरी दुनिया में उनके फैंस है। अब देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में उनके लिए WWE ने क्या प्लान किया है।ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिन्होंने उभरते हुए स्टार्स का करियर बर्बाद कर दिया