WWE में इस समय रोमन रेंस(Roman Reigns) का नाम बहुत बड़ा है और हर कोई उनके साथ मुकाबला करना चाहता है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) का इतिहास WWE में काफी शानदार रहा हैं। दोनों की राइवलरी भी रही है तो पार्टनर बनकर भी काम किया है। अंतिम बार साल 2019 में दोनों ने साथ में किया था। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कह दिया है कि फ्यूचर में रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला हो सकता है।यह भी पढ़ें: WrestleMania के लिए WWE ने 4 बड़े मैचों को किया फाइनल, जल्द हो सकता है ऐलानसैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयानद शील्ड में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने शानदार काम किया था और उनके साथ डीन एंब्रोज भी थे। WWE में द शील्ड को अभी तक सबसे बड़ा फैक्शन माना जाता है क्योंकि ये तीनों सुपरस्टार्स इसके बाद सिंगल रन में भी सफल हो गए। WWE चैंपिनयशिप के लिए भी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की पहले फाइट हो चुकी है।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्साDayton 24/7 Now को हाल ही में सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन को लेकर सैथ रॉलिंस ने अपनी बात यहां पर रखी। सैथ रॉलिंस ने कहा कि रोमन इस समय शानदार काम कर रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने कहा,यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण WWE ने WrestleMania में होने वाले धमाकेदार मैच में किया बड़ा बदलावयूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर रोमन रेंस इस समय शानदार काम कर रहे हैं। Royal Rumble में वापसी के बाद मेरे साथ भी अच्छी चीजें हुई है। तब से अभी तक हम दोनों का रास्ता थोड़ा अलग रहा है लेकिन मैं अपने आप को आने वाले समय में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखता हूं। मैं मानता हूं कि ये अभी नहीं हो सकता है लेकिन आने वाले समय में जरूर होगा।.@WWERollins on #WrestleMania plans, being a new father #EmbraceTheVision #SmackDown @dayton247now https://t.co/8pkFSqlM4k— WWE Public Relations (@WWEPR) March 26, 2021सैथ रॉलिंस साल 2019 में यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं लेकिन इसके बाद फीन्ड ने उन्हें हराया था। कई फैंस रोमन रेंस और सैथ ऱॉलिंस की दोबारा राइवलरी देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस एक ही ब्रांड में इस समय काम कर रहे हैं और आने वाले समय में दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।