इस हफ्ते के एपिसोड में शानदार प्रदर्शन के बाद AEW अब "ब्लड एंड गट्स" विशेष डायनामाइट एडिशन के लिए पूरी तरह तैयार है।हालांकि शुरुआत में यह अनुमान लगाया गया था कि इस शो में केवल द इनर सर्कल (The Inner Circle) और द पिन्नेकल (The Pinnacle) के बीच ही ब्लड एंड गट्स मैच देखने को मिलेगा। लेकिन कंपनी ने अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए कई मैचों की घोषणा कर दी है।यह भी पढ़ें: WWE को मिला दूसरा रोमन रेंस, 43 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाइस एपिसोड में जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन AEW चैंपियन केनी ओमेगा और माइकल नाकाज़ावा का सामना करेंगे।Coming up next week on the #BloodAndGuts edition of #AEWDynamite!- @CodyRhodes v. @realmmarshall1 - @KennyOmegamanX + @MichaelNakazawa v. @JonMoxley + @MadKing1981 - #1 Ranked @RealBrittBaker is in action- 4-Way tag match for a World Tag Team Title shot pic.twitter.com/AYfj6OeE5l— All Elite Wrestling (@AEW) April 29, 2021इस हफ्ते के शो के दौरान, ओमेगा ने शुरू में किंग्सटन को नाकाज़ावा के खिलाफ एक सिंगल्स मैच ऑफर किया था। हालांकि किंग्सटन ने जापानी स्टार नाकाज़ावा के खिलाफ मैच से इनकार कर दिया था। मोक्सली ने पीछे से AEW चैंपियन पर हमला किया और एक टैग टीम मैच के लिए ललकारा, जिसके बाद डॉन कैलिस ने मैच के लिए उनकी चुनौती को स्वीकार किया।कोडी रोड्स, जो AEW डायनामाइट के लेटेस्ट एडिशन में वापस लौटे हैं, वह भी अगले हफ्ते रिंग में एक्शन में दिखाई देंगे। वह क्यूटी मार्शल का सामना करेंगे।यह भी पढ़ें: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा , WWE पर भी लगाए गए गंभीर आरोपAEW डायनामाइट: ब्लड एंड गट्स में और क्या होगा?इन सभी मैचों के अलावा ब्रिट बैकर भी अगले हफ्ते रिंग में एक्शन में दिखाई देंगी। अंत में, इस शो में एक फोर-वे टैग टीम मैच भी देखने को मिलेगा। इस मैच के विजेताओं को मई में डायनामाइट के 12वें एडिशन में द यंग बक्स की AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक शॉट मिलेगा।NEXT WEEK!It’s about damn time the folks in the rankings start seeing each other across the ring. Any of you want to be The Team That Ends The Dream? You’ll know where to find us.#BloodAndGuts #AEWDynamite pic.twitter.com/oWHewv915I— Christopher Daniels (@facdaniels) April 29, 2021यह भी पढ़ें: WWE के हाथ फिर लगी निराशा, रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज की वापसी के ऐलान के बाद भी हुआ नुकसानWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं