अगले हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार होगा। WWE ने अभी से इस शो के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए। कुछ समय से यूएस चैंपियन शेमस इंजरी की वजह से रेड ब्रांड में मौजूद नहीं थे। अब अगले हफ्ते शेमस (Sheamus) की धमाकेदार वापसी होगी। एक महीने पहले हम्बर्टो कारिलो के साथ हुए मैच में शेमस को इंजरी आ गई थी। इसके अलावा तीन और बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है।ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेWWE ने अगले हफ्ते के लिए किए बड़े ऐलानइस हफ्ते WWE Raw में ऐलान किया गया कि शेमस अब वापसी के लिए तैयार है। शेमस अगले हफ्ते अपनी चैंपियनशिप को कारिलो के खिलाफ ही डिफेंड करेंगे। ये मैच काफी शानदार होगा क्योंकि शेमस जरूर अपना बदला लेंगे। कारिलो ने भी शेमस की हालत खराब कर दी थी तो वो भी अब चैंपियनशिप ले सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैWWE ने ओमोस का सिंगल मैच भी तय कर दिया है। अगले हफ्ते ओमोस का मुकाबला वाइकिंग रेडर्स के एरिक से होगा। इस मैच में काफी बवाल देखने को मिल सकता है। एजे स्टाइल्स भी मैच के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एजे स्टाइल्स का मुकाबला भी वाइकिंग रेडर्स के आइवर से होगा। रिकोशे का मुकाबला भी जॉन मॉरिसन के साथ होगा। दोनों के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलNEXT WEEK on #WWERaw: 🔴 @TheGiantOmos makes his singles match debut against @Erik_WWE 🔴 @AJStylesOrg vs. @Ivar_WWE 🔴 @KingRicochet vs. @TheRealMorrison #FallsCountAnywhere 🔴 @WWESheamus vs. @humberto_wwe for the #USTitle pic.twitter.com/uoSBvcUj5b— WWE (@WWE) July 6, 2021कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में काफी एक्शन देखने को मिलेगा।WWE को अब व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए कुछ करना होगा। पिछले एक साल से व्यूअरशिप बहुत खराब रेड ब्रांड की रही। शेमस की वापसी से जरूर फायदा कंपनी को अगले हफ्ते होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।