2018 WWE के लिए काफी ज़बरदस्त था, और जिस तरह से नए सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर पर बुलाया गया और साथ ही मैकमैहन परिवार ने ये बताया कि 2019 में चीज़ें फैंस और कंपनी के लिए बेहतर होने वाली हैं उससे एक बात तो तय है कि इस साल काफी सारे धमाकेदार इवेंट्स होंगे।
इन संभावनाओं की लिस्ट लंबी है क्योंकि काफी सारी चीज़ें इस साल पहले से ही होती दिख रही हैं। जिनमें एक पहला कदम है NXT रैसलर्स का मेन रोस्टर पर बुलाया जाना। इसके साथ साथ मुस्तफा अली और रिवाइवल को मौका मिलना भी ये बात कन्फर्म करता है कि ये साल संभावनाओं और नए मौकों से जुड़ा हुआ होगा।
इन सबके अलावा ये 6 कहानियां और संभावनाएं इस साल हो सकती हैं।
#6 रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच
इस कहानी की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज के साथ ही हो गई थी, जब बैकी लिंच और रोंडा राउजी एक दूसरे से ट्विटर और प्रोमोज़ के द्वारा ये साबित करने की कोशिश कर रही थीं कि कौन दूसरे से बेहतर है। ये बिल्डअप काफी अच्छा था, खासकर इसलिए क्योंकि बैकी लिंच 'द मैन' के किरदार में थीं और समरस्लैम से ही फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे थे।
सर्वाइवर सीरीज से पहले वाले रॉ में जब बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस टीम के साथ शो में दखल दी उस समय तक ये मैच काफी बड़ा बन चुका था लेकिन तभी नाया जैक्स ने बैकी लिंच पर एक वार कर दिया जिसकी वजह से ये ड्रीम मैच नहीं हुआ और बैकी की जगह शार्लेट ने स्मैकडाउन के लिए मैच लड़ा और अंत में रोंडा पर वार किया। भले ही स्मैकडाउन ये मैच नहीं जीत सका, इसकी वजह से एक बड़े फिउड की नींव रखी जा चुकी थी।
WWE TLC के दौरान जब बैकी और शार्लेट असुका के साथ टाइटल के लिए लड़ रही थीं, तो उसके आखिरी पलों में रोंडा ने आकर असुका को चैंपियन बनने में मदद की जिसकी वजह से ये बात तो तय है कि बैकी और शार्लेट में से कोई एक या फिर दोनों रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी को चैलेंज करेंगी।
इस मैच के साथ साथ एक हॉर्सविमेन बनाम हॉर्सविमेन मैच की संभावना भी बढ़ जाती है जिसमें एक तरफ होंगी ड्यूक, शेना बैजलर और मरीना शफीर जबकि दूसरी तरफ होंगी साशा बैंक्स और बेली। इस कहानी और इससे जुड़े मैचेज से फैंस का मनोरंजन ज़रूर होगा।
Get WWE News in Hindi here
#5 फिन बैलर गोल्ड जीत जाते हैं
फिन बैलर ने जबसे 2017 में वापसी की तबसे वो सिर्फ मिडकार्ड में हैं। उसके साथ ही उन्होंने रैसलमेनिया में मिज़ और सैथ रॉलिंस के साथ लड़ाई की, और अब वो बैरन कॉर्बिन तथा ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के साथ एक लड़ाई में हैं। इस समय तक उन्हें मौके नहीं मिले, लेकिन चूंकि ये कहा जा रहा है कि 2019 में चीज़ें बदलेंगी तो ये उम्मीद की जा सकती है कि वो जल्द ही एक चैंपियनशिप जीतेंगे, जिसमें सबसे पहले शायद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप होगी।
सैथ रॉलिंस अब रोमन रेंस की जगह पर रॉ का चेहरा हैं, इसलिए वो इस समय डीन एम्ब्रोज़ के साथ तो नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगर उसी जगह फिन की बात करें तो वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे, और ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो रॉयल रंबल जीतकर ब्रॉक लैसनर को टाइटल के चुनौती दें। हर हाल में इनके लिए 2019 अच्छा ही रहेगा।
#4 रॉयल रंबल में NXT से सरप्राइज़ एंट्री
रॉयल रंबल के दौरान हमने कुछ रैसलर्स को सरप्राइज़ तरीके से वापसी या एंट्री करते हुए देखा है, जिसमें टाय डिलिंजर का 2017 वाले रंबल मैच में 10 नंबर पर एंट्री करना तथा रे मिस्टीरियो का 2018 वाले रंबल मैच में आना शामिल है। पिछले कुछ सालों में हमने कई NXT सुपरस्टार्स को एंट्री करते देखा है जिसमें सैमी जेन, एंड्राडे सीएन अल्मास, एडम कोल और कायरी सेन शामिल हैं। इस तरह की एंट्री से ये पता चल पाता है कि ये रैसलर्स फैंस के बीच कितने लोकप्रिय हैं।
इसी प्रयास में इस साल बियांका ब्लेयर और अन्य महिला रैसलर्स महिला वर्ग के मैच का हिस्सा बन सकती हैं, जबकि पुरुषों के वर्ग में रिकोशे और वेल्वेटीन ड्रीम इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं। इस मैच में संभावनाएं काफी सारी हैं, और हमें ये ध्यान देना चाहिए कि कंपनी नए बदलाव करने वाली है।
#3 गैलोस और एंडरसन या रिवाइवल टैग टीम गोल्ड जीतते हैं
WWE क्रिएटिव को इस बात के लिए कई बार बुरा बनना पड़ा है क्योंकि उन्हें इस बात का ध्यान ही नहीं होता कि किन टीम्स को मौका मिलना चाहिए। गुड ब्रदर्स और रिवाइवल में काफी हुनर है लेकिन उन्हें वो मौके ही नहीं मिले जिसके वो हकदार हैं जिसकी वजह से वो कभी चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर सके।
इस साल ये मौका कंपनी ने सबको दिया है जिसमें हुनरमंद रैसलर्स को मौके दिए जाएंगे और इसको ध्यान में रखते हुए हम ये उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही गुड ब्रदर्स और रिवाइवल को मौके मिलेंगे। वैसे भी रिवाइवल और ऑथर्स ऑफ़ पेन के बीच एक मैच सभी देखना चाहेंगे। इन दो टीमों के बीच NXT में हुए मैच सबको याद हैं, और हम ये उम्मीद ही कर सकते हैं कि ये टाइटल्स के लिए जब लड़ेंगे तो रिंग में क्या धमाल मचेगा।
#2 बेली और साशा बैंक्स: नए दौर की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन
बेली और साशा बैंक्स के लिए 2018 काफी अजीब रहा क्योंकि पूर्व रॉ विमेंस चैंपियंस ने पिछले साल कुछ ख़ास नहीं किया। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि ये दोनों आपस में लड़ेंगी और उसकी एक झलक तब दिखी जब बेली ने साशा पर वार किया था, लेकिन उसके बाद इनके बीच दोस्ती हो गई और ये तबसे यू्ं ही कहानियों का हिस्सा हैं।
इस बीच WWE ने इस बात की घोषणा कर दी कि वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस ला रही है, जिसके बाद ये कयास लगने लगे कि मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल तथा आइकोनिक और रायट स्क्वायड इस टाइटल के लिए लड़ेंगी लेकिन फिर भी फैंस की पहली पसंद बेली और साशा बैंक्स ही हैं क्योंकि इन्होने ही इससे जुडी बातचीत की शुरुआत की थी। इस टाइटल से ही शायद इनके बीच एक ज़बरदस्त कहानी की शुरुआत हो।
#1 सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं
सैथ रॉलिंस अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर नहीं हैं, और इस समय चूंकि रोमन रेंस भी कंपनी से बाहर हैं, तो वो ही इकलौते ऐसे रैसलर हैं, जिनके पास ये हुनर है कि वो कंपनी और रॉ के साप्ताहिक शो को और अच्छा कर सकें। उन्होंने 2018 में काफी ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया है, और भले ही ब्रॉक लैसनर 2017 और 2018 में यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं, उनकी गैर मौजूदगी ने ना सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप बल्कि रॉ की रेटिंग्स को भी नुकसान पहुंचाया है।
इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हैं, और उनका रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के साथ एक मैच होने वाला है, अगर उसी समय या उसके बाद सैथ रॉलिंस अपना साइड दिखाते हुए इन दोनों में से किसी को भी पीटकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो ये ना सिर्फ टाइटल और शो बल्कि कंपनी के लिए भी अच्छा रहेगा।
लेखक: द्विजेश रेड्डी; अनुवादक: अमित शुक्ला