6 चौंकाने वाली चीजें जो साल 2019 में WWE में हो सकती हैं
2018 WWE के लिए काफी ज़बरदस्त था, और जिस तरह से नए सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर पर बुलाया गया और साथ ही मैकमैहन परिवार ने ये बताया कि 2019 में चीज़ें फैंस और कंपनी के लिए बेहतर होने वाली हैं उससे एक बात तो तय है कि इस साल काफी सारे धमाकेदार इवेंट्स होंगे।
इन संभावनाओं की लिस्ट लंबी है क्योंकि काफी सारी चीज़ें इस साल पहले से ही होती दिख रही हैं। जिनमें एक पहला कदम है NXT रैसलर्स का मेन रोस्टर पर बुलाया जाना। इसके साथ साथ मुस्तफा अली और रिवाइवल को मौका मिलना भी ये बात कन्फर्म करता है कि ये साल संभावनाओं और नए मौकों से जुड़ा हुआ होगा।
इन सबके अलावा ये 6 कहानियां और संभावनाएं इस साल हो सकती हैं।
#6 रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच
इस कहानी की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज के साथ ही हो गई थी, जब बैकी लिंच और रोंडा राउजी एक दूसरे से ट्विटर और प्रोमोज़ के द्वारा ये साबित करने की कोशिश कर रही थीं कि कौन दूसरे से बेहतर है। ये बिल्डअप काफी अच्छा था, खासकर इसलिए क्योंकि बैकी लिंच 'द मैन' के किरदार में थीं और समरस्लैम से ही फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे थे।
सर्वाइवर सीरीज से पहले वाले रॉ में जब बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस टीम के साथ शो में दखल दी उस समय तक ये मैच काफी बड़ा बन चुका था लेकिन तभी नाया जैक्स ने बैकी लिंच पर एक वार कर दिया जिसकी वजह से ये ड्रीम मैच नहीं हुआ और बैकी की जगह शार्लेट ने स्मैकडाउन के लिए मैच लड़ा और अंत में रोंडा पर वार किया। भले ही स्मैकडाउन ये मैच नहीं जीत सका, इसकी वजह से एक बड़े फिउड की नींव रखी जा चुकी थी।
WWE TLC के दौरान जब बैकी और शार्लेट असुका के साथ टाइटल के लिए लड़ रही थीं, तो उसके आखिरी पलों में रोंडा ने आकर असुका को चैंपियन बनने में मदद की जिसकी वजह से ये बात तो तय है कि बैकी और शार्लेट में से कोई एक या फिर दोनों रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी को चैलेंज करेंगी।
इस मैच के साथ साथ एक हॉर्सविमेन बनाम हॉर्सविमेन मैच की संभावना भी बढ़ जाती है जिसमें एक तरफ होंगी ड्यूक, शेना बैजलर और मरीना शफीर जबकि दूसरी तरफ होंगी साशा बैंक्स और बेली। इस कहानी और इससे जुड़े मैचेज से फैंस का मनोरंजन ज़रूर होगा।
Get WWE News in Hindi here