WWE प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है और हाल ही में आई खबरों के अनुसार विंस मैकमैहन कंपनी के बहुत से रेसलर्स एवं कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस सप्ताह स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड आयोजित होगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है। वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखकर लग रहा है कि कंपनी को अब अपने शो को आयोजन को लेकर सभी नियम बहुत ज्यादा कड़े करने होंगे ताकि कोई अन्य सुपरस्टार इस वायरस की चपेट में न आए।
ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के 5 बड़े विरोधी
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चौंकाने वाली चीजों के बारें में बात करेंगे जो इस सप्ताह होने वाले स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिल सकती है।
5- बो डैलास पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट की टीम में शामिल हो जाए
पिछले सप्ताह आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में ब्रे वायट ने वापसी की थी। ब्रे वायट का नया गिमिक इस समय फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है और उनके भाई बो डैलास भी समय स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है। इस वजह से कंपनी बो डैलास और ब्रे को एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बो डलास के रेसलिंग करियर को भी बहुत फायदा होगा।
4- WWE सुपरस्टार मरीस की वापसी
WWE द्वारा पिछले सप्ताह आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में मैंडी रोज़ ने द मिज़ को थप्पड़ मार दिया था। रेसलिंग का एटीट्यूड एरा बीत चुका है और इस वजह से कोई भी हील या बेबीफेस सुपरस्टार विमेन सुपरस्टार हाथ नहीं उठा सकता है। इसलिय कंपनी को मरीस को टीवी पर वापस लाना चाहिए और उनकी टीम उनके पति के साथ बनानी चाहिए ताकि आने वाले समय में इन्हें मैंडी रोज़ के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सके।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से बाहर निकाला गया