5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE SmackDown के खास एपिसोड में हो सकती हैं
यह हफ्ता रेसलिंग जगत के लिए काफी ज्यादा खास रहा। हमें रॉ का जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला। इसके साथ ही NXT का USA नेटवर्क पर 2 घन्टे का शो भी शानदार रहा। AEW के डायनामाइट का पहला एपिसोड इसी हफ्ते प्रसारित हुआ।
इन सारी चीज़ों के साथ ही प्रो-रेसलिंग फैंस के लिए एक और बड़ा शो बाकी है। 4 अक्टूबर (भारत में 5) को स्मैकडाउन का FOX नेटवर्क पर डेब्यू देखने को मिलेगा। इस शो के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे लैजेंड सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा कर दी है।
खास बात तो यह है कि द रॉक लंबे समय बाद WWE में वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। देखा जाए तो पूरा शो काफी ज्यादा शानदार रहने वाला है लेकिन WWE को यहां कुछ बड़े सरप्राइज भी प्लान करने चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जिनकी वापसी WWE ड्राफ्ट के दौरान हो सकती है
इससे स्मैकडाउन का यह एपिसोड लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में, जो स्मैकडाउन के खास एपिसोड में हो सकती हैं।
#5 द रॉक और रोमन रेंस, ब्लजिन ब्रदर्स को धराशाई कर दें
द रॉक स्मैकडाउन के खास एपिसोड में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा रोमन रेंस और एरिक रोवन के बीच एक सिंगल्स मैच होने वाला है। WWE द रॉक का काफी अच्छा उपयोग कर सकता है।
अगर मैच के बाद ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन, रोमन रेंस पर भारी पड़ते हैं तो द रॉक वहां आकर अपने भाई को इस टीम से बचा सकते हैं। इस सैगमेंट को फैंस काफी ज्यादा पसंद करेंगे। WWE इस प्रकार के सैगमेंट को बुक करके दर्शकों को चौंका सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं