WWE न्यूज: इस हफ्ते Smackdown की व्यूवरशिप में आई भारी गिरावट

Enter caption

इस हफ्ते फॉक्स पर स्मैकडाउन का दूसरा एपिसोड है। अब ये A शो हो गया है। सभी की नजरें इस पर अब है। शोबज डेली ने इस हफ्ते इस एपिसोड की रेटिंग बताई है। इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 2.899 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी गिरावट इस बार देखने को मिली। पहले घंटे में 2.925 मिलियन व्यूवरशिप रही। और दूसरे घटे में 2.872 मिलियन व्यूवऱशिप देखने को मिली। अगर फॉक्स पर प्रसारित स्मैकडाउन के पहले एपिसोड की बात करें तो पिछले हफ्ते ये 3.869 मिलियन थी। पिछले हफ्ते पहले घंटे की व्यूवरशिप 3.920 मिलियन थी और दूसरे घंटे की व्यूवरशिप 3.818 थी।

यह भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने की 5 बड़ी वजह

पहले एपिसोड के मुकाबले इस बार काफी प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। पहले एपिसोड में इतनी धमाकेदार व्यूवरशिप और एकदम से फिर इतना नीचे आना ये चिंता का विषय है। वैसे भी इस साल रॉ और स्मैकडाउन की रेेटिंग हमेशा चिंता का विषय बना रहा है। विंस मैकमैहन ने रेटिंग को बढ़ाने के लिए काफी काम किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पहले और दूसरे घंटे में भी इस बार गिरावट देखने को मिली।

अगर इस हफ्ते व्यूवरशिप में कमी आई है तो ये बड़ी गलती है क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट था। और इसे काफी हाइप किया गया था। शायद उम्मीद ये लगाई जा रही थी कि पिछली बार की तरह इस बार भी व्यूवरशिप अच्छी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रॉ का भी काफी बुरा हाल है। फॉक्स पर स्मैकडाउन के अभी दो ही एपिसोड हुए है। और अगर अभी से ये हाल हो जाएगा तो फिर आगे जाकर ये कंपनी के लिए काफी नुकसानदायक होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links