WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ऐज (Edge) ने इस हफ्ते वापसी कर सभी को चौंका दिया। ऐज ने रोमन रेंस (Roman Reigns) की जमकर पिटाई। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अब WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। टॉकिंग स्मैक में ऐज ने मैच की मांग की थी और एडम पीयर्स ने इसके लिए हां कर दिया। टॉकिंग स्मैक में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस भी मौजूद थे और इस मैच से खुश नजर नहीं आए। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने कह दिया कि इस टाइटल मैच के लिए वो पहले डिजर्व करते हैं। यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले WWE दिग्गज की जल्द SmackDown में होगी एंट्री, रोमन रेंस को देंगे चुनौतीWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दिया बड़ा बयानसैथ रॉलिंस पहले भी कह चुके हैं कि वो यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहते हैं। इसका मतलब ये था कि रोमन रेंस के साथ जल्द ही वो मुकाबला करेंगे। फैंस भी ब्लू ब्रांड में इन दोनों के बीच मैच देखना चाहते हैं। टॉकिंग स्मैक में रॉलिंस ने कहा, यह भी पढ़ें:WWE Money in the Bank में होने वाले लैडर मैच का हिस्सा होंगे 3 फेमस सुपरस्टार्स, मौजूदा चैंपियन को लगा झटकामैंने टाइटल पिक्चर में जाने के लिए अभी तक सभी चीजें की। मैं इस समय पूरी तरह तैयार हूं। मैं अगला यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं इस मौके के लिए डिजर्व करता हूं। ऐज इस लायक नहीं है। WrestleMania के बाद वो नजर नहीं आए। ऐज अभी तक कहां थे। उन्होंने कुछ नहीं किया और फिर भी मैच मिल गया। वो ट्रिपल थ्रेट मैच था तो मुझे क्या फर्क पड़ता है। ये मेरी गलती नहीं है। ऐज क्या चाहते हैं मुझे कोई चिंता नहीं। मैं इस टाइटल शॉट के लिए डिजर्व करता हूं। मुझे टाइटल मैच मिलना चाहिए। यह भी पढ़ें: WWE ने 14 सुपरस्टार्स को निकाला, रोमन रेंस का दिग्गज ने किया बहुत ही बुरा हाल, भारतीय सुपरस्टार्स का टूटा दिलSeth Rollins is not happy about Edge getting the match with Roman Reigns at #WWEMITB pic.twitter.com/vholqVJUCz— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) June 26, 2021WrestleVotes ने हाल ही में कहा था कि SummerSlam 2021 में सैथ रॉलिंस का मुकाबला ऐज के साथ होगा। फैंस इस मैच का इंतजार कई सालों से कर रहे हैं। अगर ये मैच होगा तो फिर SummerSlam में फैंस को काफी मजा आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।