स्टैफनी मैकमैहन WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की पुत्री मौजूदा समय में WWE की चीफ़ ब्रांड ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। आपको बता दें कि स्टैफनी पूर्व WWF विमेंस चैंपियन भी रही हैं और यह टाइटल उन्होंने साल 2000 में जीता था।
WWE के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर(COO) ट्रिपल एच की पत्नी स्टैफनी को ट्विटर पर 3 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं और वो खुद 614 लोगों को फॉलो कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानना चाहेंगे कि इन 614 लोगों में से स्टैफनी कितने भारतीयों को फॉलो कर रही हैं।
इस आर्टिकल में हम उन्हीं भारतीय हस्तियों के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें WWE की चीफ़ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ट्विटर पर फॉलो कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर इन गिनी-चुनी हस्तियों को फॉलो करते हैं पॉल हेमन
द ग्रेट खली
द ग्रेट खली WWE में रहे भारतीय लैजेंड सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं और अपने करियर में 7 फुट का यह रैसलर अंडरटेकर, केन और रिक फ्लेयर जैसे चैंपियन रैसलर्स को मात दे चुका है। इन दिनों खली भारत में अपनी रैसलिंग अकादमी (CWE) चला रहे हैं जहां वो भारतीय युवाओं को प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़ने का प्रोत्साहन और ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।
ट्विटर पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खली को 1.5 लाख से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं और वो अभी भी कभी-कभार WWE इवेंट्स का हिस्सा बनते नजर आ ही जाते हैं। आपको यह भी याद दिला दें कि यह भारतीय स्टार 4 हॉलीवुड और 2 बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वो साल 2010 में हुए बिग बॉस सीज़न 4 के रनर-अप भी रहे थे, मगर फिलहाल उनका पूरा फोकस भारत में युवा प्रोफेशनल रैसलर्स तैयार करने का है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं