WWE समरस्लैम (SummerSlam) को लेकर स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने मजेदार खबर फैंस को दी। अगस्त में इस बड़े पीपीवी का आयोजन होगा। इस पीपीवी की तारीख और वेन्यू को लेकर WWE पहले ही ऑफिशियल ऐलान कर चुका है। अभी तक इस पीपीवी के लिए किसी भी मैच का ऐलान नहीं हुआ। Yahoo Finance को हाल ही में स्टैफनी मैकमैहन ने अपना इंटरव्यू दिया। स्टैफनी ने अपनी रिंग में वापसी और SummerSlam 2021 को लेकर बड़ा बयान दिया। स्टैफनी ने साफ कह दिया कि इस बार SummerSlam में फैंस को बड़े सरप्राइज मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन को कन्विंस करने में वक्त लगा और 3 जिन्हें समय नहीं लगा
WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन ने दिया बड़ा बयान
WrestleMania के बाद WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी SummerSlam होता है। पिछले एक साल से लाइव क्राउड की वापसी नहीं हुई लेकिन SummerSlam 2021 में फैंस की वापसी हो जाएगी। WWE पहले ही ऐलान कर चुका है कि इस बार WrestleMania से बड़ा SummerSlam होगा। इंटरव्यू में स्टैफनी से रिंग में वापसी और SummerSlam पीपीवी को लेकर सवाल पूछा गया था। स्टैफनी ने कहा,
ये भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस को बताया गया नंबर 1, ब्रॉक लैसनर का दुश्मन फैंस पर बरसा
जब रोंडा राउजी ने मेरा ऑर्म तोड़ा था तब से मुझे काफी परेशानी हुई। मुझे नहीं लगता कि आप मुझे रिंग में जल्द ही एक्शन में देख पाएंगे। SummerSlam को लेकर मैं एक गारंटी दे सकती हूं। फैंस को इस बार बहुत बड़े सरप्राइज मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:62 दिन बाद दिग्गज समोआ जो की वापसी से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा, ट्रिपल एच की मेहनत रंग लाई
कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच SummerSlam में होगा। इसके अलावा ऐज का भी यहां मैच देखने को मिल सकता है। ब्रॉक लैसनर की वापसी भी इस पीपीवी में हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बॉबी लैश्ले और लैसनर का ड्रीम मैच इस पीपीवी में होगा। स्टैफनी ने भी बड़ा बयान देते हुए कह दिया कि फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार WWE इस पीपीवी को सबसे बड़ा बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!