5 चीजें जो स्टिंग की वापसी के दौरान WWE में हो सकती हैं

स्टिंग और अंडरटेकर
स्टिंग और अंडरटेकर

स्टिंग एक ऐसा नाम जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वो WCW इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे और आज उन्हें किसी महान रेसलर से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है। साल 2014 में उनका डब्लू डब्लू ई (WWE) में हुआ और इसके 2 साल बाद ही (यानी 2016 में) उन्हें हॉल ऑफ फेम सम्मान से नवाजा गया।

Ad

अब WWE यूनिवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में स्टिंग भी नजर आने वाले हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर विंस मैकमैहन इस दिग्गज सुपरस्टार के लिए क्या प्लान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे आज तक आप अंजान रहे हैं

खैर विंस कुछ भी प्लान कर रहे हों लेकिन यह भी मानने वाली बात है कि अगले सप्ताह का स्मैकडाउन एपिसोड आइकॉनिक होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो WWE स्टिंग की वापसी के बाद कर सकती है।

#5 स्टीव ऑस्टिन की तरह शुरुआती और अंतिम सैगमेंट्स का हिस्सा बनना

मैडिसन स्क्वायर गार्डन में स्टीव ऑस्टिन का सैगमेंट
मैडिसन स्क्वायर गार्डन में स्टीव ऑस्टिन का सैगमेंट

कुछ सप्ताह पहले ही रॉ की मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी हुई थी जहाँ शो की शुरुआत भी "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन ने की थी और उसके अंतिम सैगमेंट का भी ऑस्टिन ही रहे। उसी तरह की रणनीति स्टिंग के साथ भी सफल हो सकती है।

Ad

आपको याद दिला दें कि गर्दन की चोट के कारण इस WWE हॉल ऑफ फेमर ने 2015 के बाद से किसी भी रेसलिंग कंपनी में कोई मैच नहीं लड़ा है। इस चोट को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्टीव ऑस्टिन की तरह कुछ सैगमेंट्स का हिस्सा बनाना ना तो स्टिंग को चोट पहुंचाएगा और साथ ही साथ क्राउड को कुछ एक्शन भी देखने को मिल जाएगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 24/7 चैंपियन

मिक फोली
मिक फोली

स्टिंग जैसे महान रेसलर को 24/7 चैंपियन बनाने से उनकी वापसी बेकार चली जाएगी। लेकिन उन्हें चैंपियन बनने का गौरव तो हासिल होगा लेकिन कुछ दिन बाद ही इस मोमेंट को लोग भूल भी जाएंगे क्योंकि इस टाइटल को पहले भी कई दिग्गज रेसलर जीत चुके हैं। फिलहाल कार्मेला चैंपियन हैं और आर ट्रुथ लगातार अपनी पार्टनर की चैंपियन बने रहने में मदद कर रहे हैं।

Ad

हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि स्मैकडाउन के इस एपिसोड में स्टिंग के अलावा हल्क होगन, जैरी लॉलर, रिक फ्लेयर और मिक फोली जैसे महान रेसलर्स भी मौजूद रहने वाले हैं।

मिक फोली वही नाम है जिन्होंने इस नए टाइटल का अनावरण किया था मगर काफी महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने इसे जीतने का कोई प्रयास नहीं किया है। अगर किसी तरह मिक फोली और स्टिंग 24/7 चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे को पिन करते नजर आते हैं तो जरूर यह लम्हा यादगार बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: WWE की डीवाज़ चैंपियंस, जानिए अब वह कहाँ हैं

#3 द फीन्ड का अगला निशाना बन सकते हैं स्टिंग

द फीन्ड
द फीन्ड

इन दिनों ब्रे वायट अपने करियर के चरम पर हैं और लगातार वो दिग्गज रेसलर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। इससे पहले वो मिक फोली, जैरी लॉलर, कर्ट एंगल और केन जैसे महान सुपरस्टार्स पर हमला कर चुके हैं, तो अब स्टिंग का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने में कोई बुराई नहीं है।

Ad

शायद कुछ WWE फैंस ऐसा करने के प्रति समर्थन ना जताएं लेकिन फिलहाल द फीन्ड को बड़े से बड़ा पुश देना कंपनी की सबसे पहली प्राथमिकताओं में से एक है। वैसे भी जब जब स्टिंग ने WWE में एंट्री ली है उन्हें किसी खास तरीके से बुक नहीं किया गया जिसके वो हक़दार रहे हैं।

लगातार चोट से जूझने के कारण वो रिंग में फाइट करने में सक्षम नहीं हैं इसलिए बेहतर होगा कि द फीन्ड को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए इस महान रेसलर का प्रयोग किया जाए।

यह भी पढ़ें: 3 चीजें जो सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच दुश्मनी को दिलचस्प बना रही हैं

#2 स्टिंग के प्रोमो में सैमी जेन का दखल देना

सैमी जेन
सैमी जेन

यह सैमी जेन की पुरानी आदत रही है कि वो WWE लैजेंड रेसलर्स की बेइज्जती कर खुद को फायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं। सोचिए एक तरफ स्टिंग रिंग में मौजूद होंगे और तभी सैमी सरप्राइज एंट्री लेकर इस पूर्व WCW चैंपियन पर तंज कसते हुए नजर आएं।

Ad

वैसे भी स्टिंग की माइक स्किल्स कुछ खास अच्छी नहीं हैं इसलिए सैमी उनके खिलाफ कुछ कह सकते हैं। यह कनाडाई स्टार संभव ही स्टिंग के लिए इस लम्हे को यादगार बना सकता है।

जेन फिलहाल मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें अभी बड़े पुश की जरूरत है। स्टिंग की मदद से उन्हें वो पुश दिया जा सकता है जिसका वो लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: WWE ने किया बैरन कॉर्बिन के नाम, लुक और थीम सॉन्ग में बड़ा बदलाव

#1 क्या अंडरटेकर और स्टिंग का होगा आमना-सामना?

अंडरटेकर और स्टिंग
अंडरटेकर और स्टिंग

स्टिंग की बात हो रही हो तो भला अंडरटेकर को हम कैसे भूल सकते थे। ये दो ऐसे सुपरस्टार्स में से एक हैं जो WWE रिंग में कभी आमने सामने नहीं आए। जब भी स्टिंग की वापसी हो रही होती है तो हमेशा उनका अंडरटेकर के साथ ड्रीम मैच सुर्खियाँ बटोरने लगता है।

Ad

अगर WWE इन्हें एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतारने में सफल रहती है तो FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन का पहला शो सदियों के लिए याद रखा जाएगा। हालांकि दोनों की उम्र काफी हो चुकी है इसलिए फैंस को इस फाइट से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए क्योंकि WWE सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग बनाम अंडरटेकर में क्या हुआ था यह पूरे रेसलिंग वर्ल्ड ने देखा था। लेकिन मौजूदा दौर में इस भिड़ंत को आइकॉनिक मोमेंट के रूप में याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: अंडरटेकर को इस WWE लैजेंड से नहीं लड़ने देना चाहते थे विंस मैकमैहन

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications