Raw के एपिसोड में बैकस्टेज इंटरव्यू में डॉमिनिक ने कहा था कि वो समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को एक मुकाबले के लिए चैलेंज कर रहे हैं। इसके बाद एक सैगमेंट में डॉमिनिक ने रॉलिंस और मर्फी पर हमला किया और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने गुस्से में आकर चैलेंज को स्वीकार लिया।
अब आधिकारिक रूप से डॉमिनिक और सैथ रॉलिंस के बीच समरस्लैम में एक सिंगल्स मैच तय हो गया है। इस मुकाबले में जरूर एक स्टीप्यूलेशन जुड़ सकती है। खैर, ये डॉमिनिक का WWE में पहला मैच होगा और इस वजह से WWE मुकाबले को उसी तरह से हाइप कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- WWE के बड़े चैंपियन को दिया गया जहर, मैच के दौरान हुआ 'बेहोश'
लग रहा है कि रॉलिंस बड़ी आसानी से अपने अनुभव का उपयोग करके जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ये डॉमिनिक का पहला मैच होगा। इस वजह से यहां कुछ भी हो सकता है, डॉमिनिक को अपने WWE करियर की पहली जीत भी मिल सकती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 तरीकों के बारे में जिनसे डॉमिनिक अपने डेब्यू में ही सैथ रॉलिंस को पराजित करके सबको चौंका सकते हैं।
5- WWE स्टार एलिस्टर ब्लैक वापसी करके डॉमिनिक की मदद करें
कुछ हफ्ते पहले सैथ रॉलिंस और मर्फी ने मिलकर एलिस्टर ब्लैक की आँख फोड़ने की कोशिश की थी और इसके बाद से ही ब्लैक WWE में नजर नहीं आए हैं।
समरस्लैम में वो इंटरफेयर करके सैथ रॉलिंस और मर्फी से बदला लेने के लिए डॉमिनिक की मदद कर सकते हैं। ऐसा होने के काफी ज्यादा चांस है और इसी वजह से शायद WWE ने उन्हें अभी टीवी से दूर रखा है। ब्लैक को एक अच्छी और लंबी स्टोरीलाइन की जरूरत है और सैथ उनके लिए एक बढ़िया विकल्प रहने वाले हैं। दोनों के बीच एक प्रॉपर स्टोरीलाइन की शुरुआत समरस्लैम से हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- शेन मैकमैहन की वापसी और Raw के धमाकेदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी अनोखी प्रतिक्रियाएं