WWE समरस्लैम को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू WWE समरस्लैम में होने वाला है। सैथ रॉलिंस के साथ जबरदस्त मुकाबला उनका होगा। सैथ रॉलिंस का इससे पहले रे मिस्टीरियो से मुकाबला हुआ था। सैथ रॉलिंस रे को हरा चुके हैं। इसके बाद से लगातार डॉमिनिक बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते डॉमिनिक ने रॉ में WWE कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था। लेकिन सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने बुरी तरह इसके बाद उन्हें पीटा था। सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने 30 बार कैंडो स्टिक से डॉमिनिक के ऊपर हमला किया था। ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला कियाWWE समरस्लैम के लिए स्पेशल शर्तBREAKING NEWS: @WWERollins vs. @35_Dominik will now be a 𝙎𝙏𝙍𝙀𝙀𝙏 𝙁𝙄𝙂𝙃𝙏 at #SummerSlam! https://t.co/q1RIt9Kemy— WWE (@WWE) August 15, 2020WWE ने इस बात का ऑफिशियल ऐलान किया है कि डॉमिनिक और सैथ ऱॉलिंस के बीच स्ट्रीट फाइट होगी। डॉमिनिक के लिए पहले ही ये मैच काफी टफ था क्योंकि सैथ रॉलिंस काफी अच्छे रेसलर हैं। लेकिन अब डॉमिनिक के लिए अब और मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि ये स्ट्रीट फाइट मैच हो गया है। इसका मतलब ये हुआ कि इस मैच में कोई भी आ सकता है। इसके अलावा कैंडो स्टिक का भी इस मैच में इस्तेमाल होगा। सैथ रॉलिंस ने डॉमिनिक को इसके लिए छूट दे रखी है। अगले हफ्ते रॉ में रे मिस्टीरियो के आने की उम्मीदेें लगाई जा रही है। समरस्लैम से पहले सिर्फ एक रॉ बची हुई है। और यहां ये देखना काफी मजेदार होगा की रे आकर क्या करते हैं। सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक का मैच भी काफी मजेदार हो गया है। समरस्लैम में इस बार धमाका होने वाला है। 23 अगस्त को इसका आयोजन होगा।WWE SummerSlam के अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:#) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियन)#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो किसी भी वैपन का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये स्ट्रीट फाइट मैच होगा।)#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (हेयर vs हेयर मैच)ये भी पढ़ें:- 6 WWE स्टार्स जिनके पास अपनी स्टोरीलाइन्स बनाने की आजादी है