WWE सर्वाइवर सीरीज़ 2016: पे-पर-व्यू पर होने लायक 5 हील/फेस टर्न

सर्वाइवर सीरीज 2016 की इतनी चर्चा हुई है कि वे WWE में उथल-पुथल मचा सकते हैं। WWE के ब्रैंड विभाजन के कारण पे-पर-व्यू पर दोनों ब्रैंड्स के बीच एलिमिनेशन मैच होगा। ये मैच हील और फेस टर्न के लिए अबसे अच्छा मंच है। हाल ही में WWE की टेलीविज़न रेटिंग में इजाफा हुआ है और मौके का फायदा उठाकर WWE कुछ नया करने की कोशिश जरूर करेगी। इसलिए इस लिस्ट में हम रविवार रात के पे-पर-व्यू पर संभावित होने लायक हील या फेस टर्न का जिक्र करेंगे। ऑनरेबल मेंशन: पॉल हेमन paul-heyman-brock-lesnar ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच के समय WWE के सामने बड़ी समस्या आएगी। मैच की बुकिंग किसी भी सुपरस्टार को चोटिल किये बिना करना कोई आसान काम नहीं है। चाहे वे मैच की किसी भी ढंग से खत्म करने के दर्शक नाराज़ ज़रूर होंगे। इससे बचने का एक तरीका है, पॉल हेमन का हील टर्न। हेमन अगर लैसनर पर टर्न हो गए तो वे इससे लैसनर को बचा लेंगे और गोल्डबर्ग की भी जीत होगी। लैसनर को भविष्य में हेमन के बिना दिक्कत हो सकती है, लेकिन यहाँ पर गोल्डबर्ग को फायदा होगा और हेमन को बाद में वापस लाया जा सकता है। #5 जॉन सीना 20131010_epiccena_ep_light_homepage-1479306863-800 इसका इंतज़ार हम सालों से कर रहे हैं और इसके लिए सर्वाइवर सीरीज सबसे अच्छा मौका है क्योंकि अंडरटेकर से पहले ही स्मैकडाउन को चेतावनी दे दी है। सीना अभी दूर हैं, लेकिन अगर WWE अंडरटेकर बनाम सीना के फिउड की तैयारी कर रही है तो सर्वाइवर सीरीज पर सीना वापसी करते हुए टीम स्मैकडाउन को हरवा सकते हैं। सीना के दखल के बाद वे अंडरटेकर को बुला सकते हैं, जिससे दोनों के बीच फिउड शुरू हो जाये। दोनों लेजेंड्स के बीच मैच करवा के फिउड की शुरुआत करने से यही अच्छा विकल्प है। #4 रैंडी ऑर्टन randy रैंडी ऑर्टन की स्तिथि उलझी हुई है। वायट फैमिली के साथ उनकी स्टोरी मजेदार लग रही है और इससे दोनों पार्टियों को फायदा हो रहा है। लेकिन इसका बावजूद ऐसा कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने चाहिए। लेकिन WWE की आदत है कहानी अधूरी छोड़ने की और ऐसे में रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली पर टर्न कर सकते हैं। ये आईडिया पगलोंवाला लगे, लेकिन जैसा WWE का इतिहास रहा है, उसे देखकर हम इस तरह के नतीजे की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। वैसे अगर ऑर्टन का सामना किसी बड़े हील से हो तो वे बेबीफेस के रूप में ज्यादा अच्छा काम कर लगेंगे। एजे स्टाइल्स का डीन एम्ब्रोज़ से फिउड खत्म हो जाये तो वे रैंडी ऑर्टन के विरोधी बन सकते हैं। #3 निकी बैला nikki-1478588762-800 कई कारणों से WWE निकी बैला को बेबीफेस बनाये रखना चाहेगी। लेकिन बैला के अनुभव को देखते हुए और अभी बैकी लिंच एक बड़े हील ही ज़रूरत है, ऐसे में बैला है हील टर्न करवाया जा सकता है। निकी बैला और कार्मैला के बीच का फिउड अब पुराना हो गया है और इस रूप में उनके पास एलैक्सा ब्लिस से फिउड करने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है। लेकिन अगर रविवार को निकी हील टर्न ले लें तो वे चैंपियनशिप के लिए भी फिउड कर सकती हैं। अनुभवी बैकी लिंच और निकी बैला के बीच के फिउड की स्मैकडाउन विमेंस डिवीज़न को सख्त जरूरत है। #2 जेम्स एल्सवर्थ james-ells-1477344043-800 सर्वाइवर सीरीज पर जेम्स एल्सवर्थ के हील टर्न के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। जबसे वे WWE में आएं हैं तब से उन्हें एक लाचार अंडरडॉग बेबीफेस के रूप में दिखाया गया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मेन इवेंट वाली जो बुकिंग मिली, उसने कई सवाल खड़े किये। अब शायद से जेम्स एल्सवर्थ को स्मैकडाउन से बाहर लेकर जाने का वक़्त आ गया है और ऐसा सर्वाइवर सीरीज पर उनके हील टर्न की मदद से किया जा सकता है। एल्सवर्थ स्मैकडाउन के साथियों पर टर्न होकर मंडे नाईट रॉ की मदद कर सकते हैं। उसके बाद अगली रात से वे स्मैकडाउन लाइव पर न जाकर रॉ के क्रूज़रवेट डिवीज़न में नज़र आएंगे। #1 बिग ई big_e_bio-1478638705-800 द न्यू डे मजेदार है और मेरे ऐसा कहने पर किसी को भी आपत्ति नहीं होगी। लेकिन ऐसी शिकायतें है कि न्यू डे अब बासी होते जा रही है। तीनों की जोड़ी एक नया इतिहास बनाने जा रही है और उन्होंने मंडे नाईट रॉ के बाकी सभी टैग टीम को पीछे छोड़ दिया है। अगर WWE न्यू डे को तोड़कर उनसे उनका ख़िताब वापस लेने की योजना बना रही है तो इसमें किसी न्यू डे के सदस्य का हील टर्न होना चाहिए। इसके सबस ज्यादा हील टर्न होने की संभावना बिग ई की है क्योंकि वे सिंगल मुकाबलों में आगे बढ़ना चाहेंगे। बिग ई को मेन इवेंट हील स्तर तक बढ़ाया जा सकता है और उनकी बढ़ोतरी देखकर हम ऐसा कह सकते हैं कि वे वहां पर टिके रह सकते हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications