सर्वाइवर सीरीज 2016 की इतनी चर्चा हुई है कि वे WWE में उथल-पुथल मचा सकते हैं। WWE के ब्रैंड विभाजन के कारण पे-पर-व्यू पर दोनों ब्रैंड्स के बीच एलिमिनेशन मैच होगा। ये मैच हील और फेस टर्न के लिए अबसे अच्छा मंच है।
हाल ही में WWE की टेलीविज़न रेटिंग में इजाफा हुआ है और मौके का फायदा उठाकर WWE कुछ नया करने की कोशिश जरूर करेगी।
इसलिए इस लिस्ट में हम रविवार रात के पे-पर-व्यू पर संभावित होने लायक हील या फेस टर्न का जिक्र करेंगे।
Published 19 Nov 2016, 14:16 IST