WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी को अब बस कुछ दिन बचे हैं। मैच कार्ड भी पूरी तरह तैयार हो गया। लैडर मैच के लिए सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए। स्मैकडाउन (SmackDown) से विमेंस डिवीजन की तरफ से सिर्फ दो ही नाम का ऐलान किया गया था। WWE ने अब तीसरे सुपरस्टार की एंट्री भी तय कर दी। टमीना (Tamina) भी विमेंस लैडर मैच का हिस्सा होंगी। WWE ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिए
WWE सुपरस्टार टमीना की हुई एंट्री
विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में Raw की तरफ से नेओमी, असुका, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस हिस्सा लेंगी। वहीं SmackDown की तरफ से इस मैच में लिव मॉर्गन और जेलिना वेगा रहेंगी। WWE ने अभी कुछ सरप्राइज प्लान जरूर किए होंगे। तीसरे सुपरस्टार के रूप में टमीना की एंट्री तय हो गई है। हालांकि फैंस उम्मीद कर रहे थे इस मैच में बैकी लिंच और साशा बैंक्स वापसी करते हुए हिस्सा ले सकते हैं। अब शायद ये दोनों सुपरस्टार्स नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें:-WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी है
लैडर मैच काफी खास होता है और इस बार कुछ सरप्राइज भी मिलेंगे। खासतौर पर विमेंस लैडर मैच में कुछ ना कुछ नया इस बार जरूर होगा। मैच कार्ड में कई चैंपियनशिप मैच भी शामिल किए गए है। सबसे अच्छी बात है कि लाइव क्राउड के सामने ये पीपीवी होगा।
WWE Money in the Bank 2021 का अबतक का मैच कार्ड
1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
2- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
ये भी पढ़ें:-जिंदर महल को लेकर बुरी खबर, रोमन रेंस की तारीफ में दिग्गज ने गढ़े कसीदे, WWE के मौजूदा चैंपियन ने की सगाई
3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
4- मेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - रिकोशे, रिडल, जॉन मॉरिसन और ड्रू मैकइंटायर। SmackDown - बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा)
5- विमेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - नेओमी, असुका, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस। SmackDown - लिव मॉर्गन, जेलिना वेगा, टमीना)
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!