3 बड़े ऑन-स्क्रीन कपल जिनके बारे में WWE फैंस शायद भूल चुके होंगे

WWE में कई रेसलर्स कपल के रूप में काम कर चुके हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई रेसलर्स कपल के रूप में काम कर चुके हैं (Photos: WWE.com)

On-Screen Couple Fan Forgot: WWE फैंस ने अक्सर देखा है कि कंपनी कुछ रेसलर्स को साथ लाकर रोमांटिक एंगल का हिस्सा बना देती है। ऐसा हाल में NXT में हुआ था जहां कार्मेन पेट्रोविक ने अशांटे को किस किया था। यह टीवी पर साथ में दिखाई दे रहे हैं, जबकि असल जिंदगी को लेकर कुछ खास नहीं कहा जा सकता है। हालांकि ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने टीवी पर साथ में कपल के रूप में काम किया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चौंकाने वाले ऑन-स्क्रीन कपल के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें शायद WWE फैंस भूल चुके हैं।

Ad

#3 WWE दिग्गज द ग्रेट खली और नटालिया 2012 में टीवी में कपल की तरह काम करते दिखाई देते थे

youtube-cover
Ad

अगर आपको WWE दिग्गज द ग्रेट खली और नटालिया का ऑन-स्क्रीन साथ में एक कपल के रूप में दिखाई देना कोई चौंकाने वाली बात नहीं लगती है, तो यह बेहद बड़ी चीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेसलर के पास 2012 में ना तो कोई ठोस स्टोरी थी, और ना ही उन्हें कोई पूर्व डीवाज़ चैंपियन नटालिया के साथ देखना चाहता था। इसके बावजूद कंपनी ने दोनों को साथ लाने का फैसला किया और नतीजा यह हुआ कि फैंस को टीवी पर कई हंसाने वाले पल देखने को मिले। अब 13 साल बाद खली WWE में रेसलिंग नहीं करते हैं, जबकि नटालिया अब भी एक्शन का हिस्सा हैं।

#2 WWE दिग्गज सीएम पंक और कैली कैली ECW में एक कपल के रूप में दिखाए गए थे

Ad

सीएम पंक, कैली कैली और माइक नॉक्स ECW में एक लव स्टोरी का हिस्सा थे। इसकी शुरूआत 2006 में कैली और माइक से हुई थी और बाद में पंक इसका हिस्सा बन गए थे। माइक ने कुछ समय बाद कंपनी छोड़ दी थी, जबकि पंक और कैली मेन रोस्टर का हिस्सा बनकर अलग रास्तों पर चल पड़े थे। कैली जहां रेसलिंग को अलविदा कह चुकी हैं, तो वहीं पंक Survivor Series 2023 के बाद कंपनी में 9 साल बाद वापस आए थे। अब वह 2025 के Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। यह देखना होगा कि वह आगे क्या करते हैं।

#1 WWE में कभी इव टोरेस और जैक रायडर ने ऑन-स्क्रीन रोमांस वाली स्टोरी की थी

youtube-cover

2012 का दौर कई मायनों में अलग था। उस समय जैक रायडर भले ही कुछ खास नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी वह फैंस के प्रिय थे। वहीं इव टोरेस तो कुछ भी नहीं कर रही थीं। कंपनी ने दोनों को साथ लाकर एक स्टोरी करने का प्रयास किया लेकिन चीजें किसी काम नहीं आईं। इसमें जॉन सीना को भी जोड़ा गया, लेकिन कुछ भी सही नहीं रहा। इस समय जैक और इव WWE का हिस्सा नहीं हैं। वहीं रायडर की पत्नी चेल्सी ग्रीन इस समय पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनकर इतिहास रच चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications