WWE Raw का ओपनिंग सैगमेंट इस बार खास रहा। WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने Raw की शुरुआत की। रैंडी ऑर्टन ने यहां खुद की बहुत तारीफ की और कहा वो अब दिग्गज बन चुके हैं।रैंडी ऑर्टन ने बाद लॉकर रूम के किसी भी स्टार को चुनौती दी और फिर एलेक्सा ब्लिस की एंट्री हुई थी।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?WWE Raw में हुआ धमालRaw में रैंडी ऑर्टन ने एलेक्सा ब्लिस से द फीन्ड के बारे में पूछा। द फीन्ड क म्यूजिक तो बजा लेकिन वो आए नहीं। ड्रू मैकइंटायर ने अचानक रैंडी ऑर्टन क्लेमोर किक मार दी।इसके बाद द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने एंट्री की और इसका फायदा उठाने की कोशिश की। उन्होंने रेफरी को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया था लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने आकर दोनों पर हमला कर दिया और इसके चलते कैश-इन नहीं हुआ।Not just the best of the best.THE best. Period.#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/xqJOmdwR1F— WWE Universe (@WWEUniverse) November 3, 2020मिज और मॉरिसन ने ड्रू मैकइंटायर को मैच के लिए चैलेंज किया। मेन इवेंट में इनके बीच 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार हुआ लेकिन यहां अंत में जीत ड्रू मैकइंटायर की हुई। इस मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने आकर शानदार आरकेओ ड्रू मैकइंटायर को लगाया। रैंडी ऑर्टन सेलिब्रेट कर रहे थे और फीन्ड की हंसी भी सुनाई दी थी। इसके बाद रॉ का अंत हुआ।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैंअब ये स्टोरीलाइन बहुत ही शानदार हो गई है। पिछले हफ्ते भी मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर हमला किया था। और द फीन्ड भी नजर आए थे। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला था। लेकिन इस बार अंत में आरकेओ रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को मार दिया। अब ये बात साफ हो गई है कि द फीन्ड भी WWE चैंपियनशिप पिक्चर में आ गए है। आगे आने वाले समय में ट्रिपल थ्रेट मैच यहां देखने को मिल सकता है। सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होने वाला है। इस मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। लेकिन रॉ में अब इस स्टोरीलाइन में मजा आ रहा है। अभी एलेक्सा ब्लिस भी पूरी तरह इसमें शामिल नहीं हुई हैं। उनका रोल भी यहां पर बड़ा रहने वाला है। ये भी पढ़ें: WWE Raw, Twitter Reactions: मेन इवेंट में 120 किलो के सुपरस्टार पर हुए अटैक के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब