AEW Double or Nothing पीपीवी में कई बड़े चैंपियनशिप मैच इस बार देखने को मिले। पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली भी टैग टीम एक्शन में नजर आए। WWE में टैग टीम के रूप में मोक्सली ने अच्छा काम किया था लेकिन अभी तक AEW में उन्हें सफलता नहीं मिली है। इस पीपीवी में यंग बक्स(Young Bucks) (c) vs जॉन मोक्सली(Jon Moxley) और एडी किंग्सटन(Eddie Kingston) के बीच AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। पूर्व WWE चैंपियन मोक्सली और किंग्सटन को इस मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। यह भी पढ़ें:"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जन्म ही प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए हुआ है और उन्हें अपने परिवार का हमेशा साथ मिला"पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली की करारी हारपूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली को इस बार क्राउड का बहुत साथ मिला लेकिन अंत में निराशा हाथ लगी। शो का ये टीग टीम मुकाबला सबसे शानदार रहा था। शुरूआत में मोक्सली और किंग्सटन ने काफी दवाब बनाकर रखा था लेकिन अंत में दोनों का मोमेंटम टूट गया। यंग बक्स ने जॉन मोक्सली पर अपने 4 बीटीई ट्रिगर लगाए और पिन करते हुए जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के मेन इवेंट मैच का खुलासा हुआ, द फीन्ड के खराब बुकिंग पर भड़के दिग्गजA WILD scene at @dailysplace! #AEWDoN pic.twitter.com/IL09LiKmgx— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021यह भी पढ़ें:2 कारण क्यों द उसोज की अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों हार हो सकती हैमैच से पहले जॉन मोक्सली ने इस बार काफी बयान दिए थे और जीत की पूरी उम्मीद जताई थी। यंग बक्स ने भी अंत में काफी अच्छा काम किया और फैंस को एक अच्छा मैच दिया। AEW चैंपियन के रूप में जॉन मोक्सली ने काफी अच्छा काम किया था और कई अच्छे मैच भी दिए। टैग टीम में जब से मोक्सली गए है उनका मोमेंटम थोड़ा खराब हो गया है। हमेशा मैच के अंत में मोक्सली ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है और अपने प्रतिद्वंदी को चित किया है। इस बार वो ऐसा करने में नाकाम रहे। मोक्सली के पास टैग टीम चैंपियन बनने का इस बार पूरा मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।On the ramp! #AEWDoN pic.twitter.com/5Z1PqgqyMC— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!