2020 में जो फायदा रेसलिंग फैन के पास है वो ये कि अब उसके पास अलग अलग कंपनियों में से अपनी पसंदीदा कंपनी और उसके काम को देखने और मानने का एक कारण है। अबतक रेसलिंग में सबसे बड़ी कंपनी रही डब्लू डब्लू ई (WWE) को AEW में एक बेहतरीन चुनौती मिली है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि कई रेसलिंग के जानकारों ने इसमें अपना समय दिया है लेकिन इससे पहले कि आप किसी एक का समर्थन और दूसरे का विरोध करें ये बेहतर होगा कि हम शो को एंटरटेनमेंट के तौर पर देखे।खूबियाँ और खामियाँ हर किसी में होती हैं और ये कंपनियों पर भी लागू होता है। ऐसा नहीं है कि हर कंपनी सभी कार्यों में अच्छी हो क्योंकि अगर ऐसा होता तो दूसरी कंपनी के काम को पसंद नहीं किया जाता जबकि ऐसा नहीं है। हाल फिलहाल की बात को अगर दरकिनार कर दे तो ऐसी कौन सी खूबियाँ हैं जो हर ब्रांड को दूसरे से बेहतर बनाती हैं। ये एक ऐसा प्रश्न है जिसके बारे में हमें मंथन करना होगा लेकिन हमने आपके लिए ये काम आसान कर दिया है क्योंकि हम इसके बारे में ही इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं:ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने पिछले दशक में सबको भावुक कर दिया#1 AEW के प्रोमो WWE से बेहतर होते हैंएक तरफ जहाँ WWE में रेसलर को स्क्रिप्ट की हर लाइन बोलनी होती है वहीं AEW में ये नियम नहीं लागू होता है जिसकी वजह से जॉन मोक्सली जैसे रेसलर अपने काम से धमाल मचा देते हैं। इसके साथ साथ कोडी रोड्स भी अपने मन की बात कह पाते हैं और जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स भी अच्छा काम कर लेते हैं। इनका आना किरदार और काम दोनों के हिसाब से अच्छा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं