Matches That Can Main Event SummerSlam 2024: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) के लिए कुछ जबरदस्त मैच बुक हो रखे हैं। इन सभी मुकाबलों की स्टोरी शानदार है और फैंस को यह बेहद पसंद आई है। ऐसे में एक सवाल जो सबके मन में है, वह यह है कि कौन सा मैच SummerSlam 2024 का मेन इवेंट होगा।इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल छह चैंपियनशिप मैच हैं। इनमें से ज्यादातर मेन इवेंट के लायक हैं। वहीं सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर मैच भी मेन इवेंट के काबिल है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े मैच बताने वाले हैं, जो WWE SummerSlam 2024 को मेन इवेंट कर सकते हैं।#3 डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर मैच WWE SummerSlam 2024 के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकता है View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और उनका मुकाबला पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर से हो रहा है। यह मैच बेहद अच्छी तरह से बिल्ड किया गया है और फैंस इसको लेकर उत्साहित हैं। गुंथर ने WrestleMania XL में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारी थी, जबकि डेमियन प्रीस्ट उसी इवेंट के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।इन दोनों के बीच में मैच इसलिए मेन इवेंट का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि दोनों ही ना सिर्फ जबरदस्त परफॉर्मर हैं बल्कि उन्होंने खुद को इस चीज के लायक साबित किया है कि वह मेन इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में अगर WWE इन्हें SummerSlam 2024 में मेन इवेंट का हिस्सा बनाती है, तो यह बेहद अच्छी बात होगी।#2 सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच तो बिना किसी झिझक के WWE SummerSlam 2024 का मेन इवेंट हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर एक-दूसरे पर Royal Rumble 2024 के बाद से ही निशाना साध रहे हैं। यह मैच तो बहुत पहले हो जाता लेकिन पंक की टॉर्न ट्राइसेप इंजरी के चलते यह मैच अब तक सिर्फ उम्मीदों का ही हिस्सा था।अब यह मैच SummerSlam 2024 में हो रहा है और सैथ रॉलिंस इसमें स्पेशल गेस्ट रेफरी हैं, तो ऐसे में कुछ नई स्टोरी बनने से शायद ही कोई रोक पाएगा। ड्रू तो पंक को इसलिए हराना चाहते हैं क्योंकि WrestleMania XL से अबतक वह कई बार मैकइंटायर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने से रोक सके हैं।#1 कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ को WWE SummerSlam 2024 का मेन इवेंट होने के लिए कोई प्रूफ देने की जरूरत नहीं है View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ की स्टोरी ने फैंस को एंटरटेनमेंट दिया है और इनके बीच SummerSlam 2024 में एक मैच इसको और फायदा पहुंचाएगा। यह पहला मौका होगा जब मेन रोस्टर पर सोलो किसी टाइटल के लिए सिंगल्स मैच लड़ेंगे।यह लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इसलिए है, क्योंकि इसके अंत में रोमन रेंस के वापस आने की संभावना है। वैसे यह भी संभव है कि द रॉक या जिमी उसो भी वापस आएं। यह महज एक कयास है लेकिन सोलो के पास एक नए मेंबर्स वाला द ब्लडलाइन ग्रुप है और वह इसकी मदद से अपना मैच जीतना चाहेंगे।