Stars Wife Not Returned Ring After Left WWE: WWE में कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जिनके जीवन साथी भी रेसलर हैं। WWE में काम करने के दौरान ही अमूमन स्टार्स किसी अन्य रेसलर को डेट करना शुरू करते हैं और फिर उनका रिश्ता शादी में बदल जाता है। इसी के चलते कई सारे दिग्गज को अपने लाइफ पार्टनर WWE में रहते हुए मिले हैं। कुछ कपल इस समय कंपनी में काम कर रहे हैं, वहीं कुछ की पत्नियां अब एक्शन से दूर हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी पत्नियों ने WWE छोड़ने के बाद रिंग में कभी वापसी नहीं की।
3- WWE दिग्गज सीएम पंक की पत्नी एजे ली ने रिंग में दोबारा वापसी नहीं की
सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2023 द्वारा WWE में ऐतिहासिक वापसी की। हालांकि, उनकी पत्नी एजे ली अभी भी एक्शन से दूर हैं। ली और पंक ने 2014 में शादी की थी और इसके बाद से दोनों साथ हैं। बता दें कि एजे ने 30 मार्च 2015 को Raw के एपिसोड में अपना आखिरी मैच लड़ा था। इस शो में उन्होंने नेओमी और पेज के साथ मिलकर सिक्स मैन टैग टीम मैच में नटालिया, निकी बैला और ब्री बैला को हराया था।
एजे ली ने इसके बाद WWE छोड़ने का फैसला किया। लगा था कि एजे ली इंडिपेंडेंट सर्किट पर वापसी करेंगी। जब सीएम पंक AEW में थे, तो कई लोगों ने कयास लगाए थे की ली वहां डेब्यू करेंगी। हालांकि, अब तक पूर्व डीवाज़ चैंपियन एक्शन से दूर हैं। फैंस पंक की पत्नी को जल्द से जल्द WWE में देखना चाहते हैं और कई बार इसके कयास भी लगाए जाते हैं।
2- WWE छोड़ने के बाद सैथ रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच एक्शन से पूरी तरह दूर हैं
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की जोड़ी के बारे में फैंस को अच्छे से पता होगा। बैकी और सैथ ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और जून 2021 में उनकी शादी हो गई। बता दें कि दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम रॉक्स है। बैकी काफी समय से WWE में एक्टिव थीं लेकिन पिछले साल ही उन्होंने कंपनी को अलविदा कहने का फैसला किया। बैकी लिंच ने 27 मई 2024 को Raw के एपिसोड में अपना आखिरी मैच लड़ा था।
इस मुकाबले में लिव मॉर्गन ने स्टील केज मैच में द मैन को हराकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल रिटेन रखा था। इसके बाद बैकी का कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म हो गया और उन्होंने ब्रेक ले लिया। बैकी ने अब तक रिंग में वापसी नहीं की है लेकिन सैथ रॉलिंस ने एक चीज क्लियर कर दी है कि द मैन अभी रिटायर नहीं हुई हैं। आने वाले समय में उनकी वापसी हो सकती है लेकिन मौजूदा समय में WWE छोड़ने के बाद वो किसी भी तरह से रिंग में नज़र नहीं आई हैं।
1- ब्रॉक लैसनर की पत्नी सेबल ने WWE छोड़ने के बाद रिंग में कभी वापसी नहीं की
ब्रॉक लैसनर काफी समय से एक्शन से दूर हैं और उनकी WWE में वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि ब्रॉक ने पूर्व WWE स्टार सेबल से शादी की है। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2006 में शादी कर ली। ब्रॉक अपने निजी जीवन को एकदम ही प्राइवेट रखते हैं। अगस्त 2004 में यह ऐलान हुआ कि सेबल ने WWE को अलविदा कह दिया है। इसके बाद से सेबल ने रिंग में वापसी नहीं की है।
WWE में सेबल एक बार विमेंस चैंपियन रही थीं लेकिन उनका रन ज्यादा खास नहीं रहा। बता दें कि ब्रॉक लैसनर की पत्नी का WWE में आखिरी मुकाबला जून 2004 में SmackDown के एपिसोड में टोरी विल्सन के खिलाफ आया था, जिसे वो हार गई थीं। सेबल सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर के साथ कई बार उनकी फोटो सामने आती रहती है।