3 ऐतिहासिक चीज़ें WWE Crown Jewel में देखने को मिल चुकी हैं

WWE Crown Jewel, Brock Lesnar, Cain Velasquez, Shawn Michaels, Logan Paul,
WWE Crown Jewel 2019 में ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज का आमना-सामना हुआ था (Photo: WWE.com)

Historical Things Happen In Crown Jewel: WWE साल 2018 से सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट का आयोजन करती हुई आई है। कंपनी ने शुरूआत से ही Crown Jewel को बड़े इवेंट के रूप में पेश किया है। यही कारण है कि WWE इस शो में कई जबरदस्त चीज़ें बुक करती हुई आई है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी का इस साल Crown Jewel को लेकर क्या प्लान है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 ऐतिहासिक चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Crown Jewel में देखने को मिल चुकी हैं।

Ad

3- WWE Crown Jewel 2023 में लोगन पॉल ने अपना पहला टाइटल जीता था

Ad

लोगन पॉल को WWE में डेब्यू के बाद बड़ा स्टार बनने में ज्यादा समय नहीं लगा। लोगन को Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। रोमन ने इस मुकाबले में पॉल को हराते हुए उनका यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था।

हालांकि, सोशल मीडिया स्टार ने पिछले साल Crown Jewel में कंपनी में अपना पहला टाइटल जीतते हुए इतिहास रच दिया था। बता दें, लोगन पॉल को रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। इस मुकाबले में लोगन ने रे को ब्रास नकल से पंच जड़कर पिन करते हुए उनसे यूएस टाइटल जीत लिया था।

2- WWE Crown Jewel के लिए शॉन माइकल्स ने रिटायरमेंट से वापसी की थी

Ad

शॉन माइकल्स ने साल 2010 में अपने लैजेंडरी WWE करियर को अलविदा कह दिया था। इसके बाद शॉन ने साल 2018 में पहले Crown Jewel में मैच लड़ने के लिए रिटायरमेंट से वापसी की थी। देखा जाए तो माइकल्स को 8 साल बाद रिटायरमेंट से वापसी करके मैच लड़ते हुए देखना ऐतिहासिक पल था।

इस इवेंट में शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर द अंडरटेकर और केन के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा था। शॉन और द गेम की टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि, माइकल्स से इस मैच में काफी साधारण परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और उन्हें रिटायरमेंट से वापसी करने का पछतावा हुआ था।

1- WWE Crown Jewel में फेमस बॉक्सर और UFC स्टार केन वैलासकेज मैच लड़ चुके हैं

Ad

फेमस बॉक्सर टायसन फ्यूरी और UFC स्टार केन वैलासकेज को Crown Jewel 2019 के मैच कार्ड का हिस्सा बनाया गया था। इस इवेंट में केन वैलासकेज का अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर से सामना हुआ था। वहीं, टायसन फ्यूरी का ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच देखने को मिला था।

ब्रॉक ने Crown Jewel में वैलासकेज को हराते हुए UFC में मिली हार का बदला लिया था और साथ ही WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। वहीं, टायसन फ्यूरी ने सिंगल्स मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को काउंटआउट के जरिए हराया था। बता दें, स्ट्रोमैन मैच के दौरान फ्यूरी द्वारा पंच जड़े जाने के बाद सही समय पर रिंग में नहीं आ पाए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications