3 बड़ी गलतियां जो CM Punk को Seth Rollins के खिलाफ WWE Raw Netflix डेब्यू में मैच के दौरान नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक को बड़े मैच में गलतियां नहीं करनी चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज सीएम पंक को बड़े मैच में गलतियां नहीं करनी चाहिए (Photo: WWE.com)

Mistakes CM Punk Should Avoid Match Seth Rollins: WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में सीएम पंक (Seth Rollins) और सैथ रॉलिंस (CM Punk) के बीच मैच होने वाला है। इस मैच की नींव एक साल पहले ही रख दी गई थी और अब जाकर दोनों आमने-सामने आएंगे। मुकाबले में काफी कुछ हो सकता है और सीएम पंक पर फैंस की मुख्य रूप से नज़र होगी। पंक को कुछ बड़ी गलतियां करने से बचना होगा, वरना मजा किरकिरा हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो सीएम पंक को सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में मैच के दौरान नहीं करनी चाहिए।

Ad

3- WWE Raw के Netflix डेब्यू में सीएम पंक का हथियारों का उपयोग करके मैच DQ से खत्म कर देना

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी ब्रूटल रही है। वो एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच उनके बीच ब्रॉल भी देखने को मिले हैं। ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया है। हालांकि, मैच के दौरान सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के पास एक-दूसरे पर गुस्सा निकालने का पूरा मौका होगा। इन सभी चीजों के बीच सीएम पंक को एक बड़ी गलती करने से बचना होगा।

मैच के दौरान WWE दिग्गज सीएम पंक को हथियारों का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर वो गुस्से में अपना आपा खोते हुए सैथ पर हथियार से अटैक करते हैं, तो इससे मैच DQ से खत्म हो जाएगा। सैथ को इसी के चलते DQ से जीत मिल जाएगी। इसके साथ ही जो फैंस उनके बीच के प्रॉपर मैच के कयास लगा रहे थे, उनका मजा किरकिरा हो जाएगा। इसी वजह से सीएम पंक को हथियारों का उपयोग करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

2- WWE दिग्गज सीएम पंक का फिनिशर लगाने के बाद पिन करने में देरी करना

Ad

WWE दिग्गज सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच खतरनाक होगा और दोनों आसानी से हार नहीं मानेंगे। यह काफी लंबा चल सकता है और इसी बीच दोनों थक सकते हैं। हालांकि, सीएम पंक को अपना लक्ष्य नहीं भूलना चाहिए। अगर वो मैच में सैथ को अपना फिनिशर GTS देने और धराशाई करने में सफल होते हैं, तो फिर उन्हें पिन करने में देरी नहीं करनी चाहिए। कई बार पंक ऐसी गलती कर चुके हैं।

सीएम पंक को अपना फिनिशर लगाने के बाद जल्द से जल्द सैथ को पिन करना चाहिए। इससे उनकी जीत के चांस बढ़ जाएंगे। अगर उन्होंने देरी की या विजनरी रिंग के बाहर हो गए, तो फिर पिनफॉल के दौरान किकआउट का सामना करना पड़ सकता है। यह एक गलती उनकी जीत या हार की राह तय कर सकती है।

1- किसी का दखल होने की स्थिति में WWE दिग्गज सीएम पंक का मैच से ध्यान हटा लेना

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच में जरूर बवाल होगा। इस स्थिति में किसी का दखल भी देखने को मिल सकता है। अगर कोई मैच के बीच आता है और सीएम पंक का ध्यान उसपर चला जाता है, तो इससे चीजें बदल सकती हैं। सैथ रॉलिंस इसका फायदा उठाकर अपने कट्टर दुश्मन को पिन करके हरा सकते हैं। हालांकि, ऐसा अंत फैंस को जरूर थोड़ा निराश कर देगा।

इसी वजह से सीएम पंक को सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए। अगर ड्रू मैकइंटायर या कोई और बीच में दखल देकर उनकी हार का कारण बनने की कोशिश भी करता है, तो बेस्ट इन द वर्ल्ड को पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। उन्हें सैथ रॉलिंस पर दोबारा ध्यान लगाकर उनकी हालत खराब करते हुए मैच को जीतना चाहिए। एक इंटरफेरेंस उनकी जीत या हार की राह तय कर सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications