3 कारण क्यों CM Punk से पहले Drew Mcintyre को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका मिलना चाहिए 

WWE, Drew Mcintyre, Seth Rollins, CM Punk, Gunther,
क्या ड्रू मैकइंटायर WWE में एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons Drew Mcintyre Should Become World Heavyweight Champion: सीएम पंक (CM Punk) को WWE Bad Blood में हैल इन ए सैल मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का सामना करना है। ऐसा लग रहा है कि पंक इस मुकाबले के जरिए ड्रू के साथ दुश्मनी का अंत कर सकते हैं। इसके बाद सीएम के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करने की संभावना लग रही है। मैकइंटायर का भी इस टाइटल से पुराना नाता रहा है और वो भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सीएम पंक से पहले ड्रू मैकइंटायर को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका मिलना चाहिए।

3- ड्रू मैकइंटायर को WWE में केवल 5 मिनट तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका मिला था

ड्रू मैकइंटायर WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके 5 मिनट बाद ही डेमियन प्रीस्ट ने सीएम पंक द्वारा ड्रू पर हुए अटैक का फायदा उठाकर उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए टाइटल जीत लिया था। इसके बाद मैकइंटायर को Clash at the Castle 2024 में भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला।

यही नहीं, स्कॉटिश वॉरियर ने Money in the Bank इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में MITB कॉन्ट्रैक्ट भी कैश इन किया था। हालांकि, दोनों बार सीएम पंक ने उन्हें टाइटल जीतने से रोक दिया था। देखा जाए तो कंपनी ने ड्रू मैकइंटायर को इस तरह की बुकिंग देकर उनके साथ नाइंसाफी की थी। यही कारण है कि ड्रू को सीएम पंक से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका मिलना चाहिए।

2- सीएम पंक को पहले WWE में सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी का अंत करना चाहिए

सीएम पंक की ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी चरम पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी ब्रेक पर जाने से पहले पंक के साथ राइवलरी का हिस्सा थे। रॉलिंस की आने वाले समय में टीवी पर वापसी हो सकती है और वो ब्रॉन्सन रीड को सबक सिखाने के बाद एक बार फिर सीएम को टारगेट कर सकते हैं।

देखा जाए तो सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस बहुत बड़ी राइवलरी है और इस फिउड को रोमांचक बनाने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की जरूरत नहीं है। यही कारण है कि पंक को फिलहाल के लिए टाइटल पिक्चर में एंट्री नहीं करनी चाहिए। इस फिउड के दौरान अगर ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाते हैं तो सीएम के पास भविष्य में उनसे टाइटल जीतने का मौका होगा।

1- WWE में ड्रू मैकइंटायर को गुंथर से बदला लेना अभी बाकी है

गुंथर SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को हराने के बाद से ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। उनका अतीत में ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड भी देखने को मिल चुका है। बता दें, रिंग जनरल ने SummerSlam 2023 में आईसी चैंपियनशिप मैच में ड्रू को हराया था। इसके अलावा इम्पीरियम लीडर ने WrestleMania 39 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में मैकइंटायर को पिन करते हुए आईसी चैंपियनशिप रिटेन की थी।

स्कॉटिश वॉरियर इन दो बड़ी हार का अभी तक गुंथर से बदला नहीं ले पाए हैं। यही कारण है कि सीएम पंक की जगह ड्रू मैकइंटायर को रिंग जनरल की बादशाहत का अंत करने के लिए बुक करना चाहिए। उम्मीद है कि इस बार ड्रू को लंबे समय तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहने का मौका भी मिलेगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications