3 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber मैच में John Cena को एलिमिनेट करके उनके सपनों पर पानी फेर सकते हैं 

WWE, Elimination Chamber 2025, John Cena, CM Punk, Logan Paul, Drew Mcintyre,
क्या सीएम पंक Elimination Chamber विजेता बनने वाले हैं? (Photo: WWE.com)

Superstars Can Eliminate John Cena: WWE 1 मार्च (भारत में 2 मार्च) को Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में होने वाले मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि जॉन सीना (John Cena) यह मुकाबला जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं। हालांकि, इस चीज की कोई गारंटी नहीं है और सीना को Elimination Chamber मैच हारना भी पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Elimination Chamber मैच में जॉन सीना को एलिमिनेट करके उनके सपनों पर पानी फेर सकते हैं।

Ad

3- क्या लोगन पॉल WWE Elimination Chamber 2025 इवेंट में बड़ा उलटफेर करने वाले हैं?

Ad

जॉन सीना ने 2025 Royal Rumble मैच में लोगन पॉल को एलिमिनेट कर दिया था। देखा जाए तो लोगन इसका सीना से जरूर बदला लेना चाहेंगे। बता दें, काफी समय पहले WrestleMania 41 में पॉल का जॉन के खिलाफ मैच होने की अफवाहें सामने आई थीं। जॉन सीना की तरह लोगन पॉल भी 2025 Elimination Chamber मैच में लड़ने के लिए उतरने वाले हैं। संभव है कि कंपनी इस मुकाबले में लोगन के हाथों सीना को चीटिंग के जरिए एलिमिनेट कराने के लिए बुक कर सकती है। इस चीज के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच की नींव बोई जा सकती है। हालांकि, पॉल के हाथों जॉन को एलिमिनेट होते देखकर फैंस का जबरदस्त तरीके से गुस्सा फूट सकता है।

2- ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में WWE दिग्गज जॉन सीना के सपने को करेंगे चकनाचूर?

Ad

खतरनाक रेसलर ड्रू मैकइंटायर भी 2025 Elimination Chamber मैच में कम्पीट करने वाले हैं। बता दें, ड्रू का इस मुकाबले में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वो दो मौकों पर इस मुकाबले के विजेता रह चुके हैं। याद दिला दें, मैकइंटायर ने Royal Rumble से पहले जॉन सीना को धमकी देते हुए उनके फेयरवेल टूर को बर्बाद करने की बात कही थी। यही कारण है कि संभव है कि स्कॉटिश वॉरियर Elimination Chamber मैच में जॉन के पीछे हाथ धोकर पड़ सकते हैं। इससे सीना के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं और ड्रू मैकइंटायर उन्हें एलिमिनेट करते हुए WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल होने से रोक सकते हैं।

1- क्या जॉन सीना को Elimination Chamber मैच जीतने से रोकेंगे WWE दिग्गज सीएम पंक?

जॉन सीना के सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों में से एक सीएम पंक भी 2025 Elimination Chamber मैच का हिस्सा होंगे। बता दें, सीना के अलावा पंक को भी इस साल एलिमिनेशन चैंबर विजेता बनने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। संभव है कि जॉन और सीएम ही 2025 Elimination Chamber मैच में बचे रहने वाले आखिरी दो सुपरस्टार हो सकते हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हो सकती है। देखा जाए तो सीनेशन लीडर की तुलना में बेस्ट इन द वर्ल्ड का हालिया रिकॉर्ड बेहतर रहा है। यही कारण है कि संभव है कि सीएम पंक जबरदस्त फाइट के बाद जॉन सीना को एलिमिनेट करते हुए धमाकेदार तरीके से WrestleMania 41 में एंट्री कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications