WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंपनी का सबसे बड़ा खिताब है लेकिन पिछले एक साल में पार्ट टाइम रैसलर द्वारा इसे जीते जाने के कारण इसकी अहमियत में गिरावट आई है।समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। एक लम्बे समय बाद किसी फुल टाइम स्टार के हाथों में ये खिताब दिखाई दिया। फिर ल्यूकीमिया के कारण रेंस को खिताब छोड़ना पड़ा।
क्राउन ज्वेल में होने वाले रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच को बदलकर ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन किया गया। क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन उन्हें हराकर उनसे खिताब अपने नाम करेगा। यहां हम ऐसे ही 4 स्टार्स का जिक्र करेंगे जो ब्रॉक लैसनर को हराकर उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
#4 फिन बैलर
फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें अपना खिताब छोड़ना पड़ा था। रोमन रेंस ने चैंपियन बनने के बाद फिन बैलर को खिताब वापस जीतने का एक मौका दिया था लेकिन वहां डिमन किंग की हार हुई। फिन बैलर इस समय बिना मतलब के फिउड का हिस्सा हैं जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा।
फिन बैलर एक ऐसे स्टार हैं जिन्हें हमेशा दर्शकों का समर्थन मिलते रहा है। बैलर एक शानदार एथेलीट हैं जिनकी रैसलिंग स्किल कमाल की है। फिन बैलर भले ही ब्रॉक लैसनर को हरा न पाएं लेकिन अपने द डिमन किंग रूप में वो द बीस्ट को हरा सकते हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#3 बॉबी लैश्ले
दुनिया भर के रैसलिंग फैंस के लिए बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर एक ड्रीम मैच है। दोनों स्टार्स ताकतवर हैं और उनके बीच मैच देखना बेहद दिलचस्प होगा। बॉबी लैश्ले एक पावरहाउस हैं और हाल ही में हुए हील टर्न के बाद उन्होंने रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली है। सही बुकिंग के साथ इन दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने लायक होगा।
दोनों स्टार्स के पास MMA में काम करने का अनुभव है जिसका उन्हें काफी हो सकता है। बॉबी लैश्ले कुछ चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा सकते हैं। बॉबी लैश्ले को इस समय बिना किसी मतलब के फिउड में बुक किया जा रहा है उससे अच्छा अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बुक किया जाए तो काफी फर्क पड़ सकता है। इससे वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार बन सकते हैं।
#2 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर एक बार WWE में 3MB का हिस्सा थे। उसके बाद इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन में काम करने लिए उन्होंने WWE को छोड़ दिया था ।WWE से बाहर जाने के बाद उन्होंने अपनी रैसलिंग स्किल्स, प्रोमो स्किल्स में सुधार की और WWE के बाहर अपना बड़ा नाम बनाया। उसके बाद उन्होंने WWE के NXT ब्रैंड में वापसी की और NXT चैंपियन बने।
ड्रू मैकइंटायर में यूनिवर्सल चैंपियन बनने की सभी खूबियां मौजूद हैं। वो रिंग में अच्छा काम करते हैं और उनकी माइक स्किल्स शानदार है जिससे WWE मैनेजमेंट काफी प्रभावित है। ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर दोनों दमदार स्टार हैं और उनके बीच फाइट देखने लायक होगी। ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर ड्रू मैकइंटायर कंपनी के नए चेहरे बनकर अपने करियर को ऊंचा उठा सकते हैं।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर के हाथों ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार हुई। मैच शुरू होने के पहले ही बैरन कॉर्बिन ने स्ट्रोमैन पर खिताब से हमला कर दिया। इसका फायदा उठाते हुए ब्रॉक लैसनर ने मॉन्स्टर स्ट्रोमैन को पांच F5 देते हुए उन्हें नीचे ढेर किया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप एक बार फिर अपने नाम की। यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन की साफ हार नहीं हुई और आने वाले रॉ एपिसोड में वो अपने रीमैच की मांग कर सकते हैं।
अगले यूनिवर्सल चैंपियन बनने की रेस में ब्रॉन स्ट्रोमैन सबसे आगे चल रहे हैं। खबरों के अनुसार ब्रॉक लैसनर UFC की ओर बढ़ रहे हैं और ऐसे हालत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ही अगले यूनिवर्सल चैंपियन बनने के दावेदार हैं। दर्शक भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना चाहते हैं।
लेखक: सम्यक हीरावत, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी