WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 13 अप्रैल 2017

फैंस की पहली पसंद, फिर से देखना चाहते है बतिस्ता और रे मिस्टीरियो को एक साथ

Ad

WWE ने अपनी वेबसाइट WWE.com पर एक पोल किया जिसमें उन्होंने पूछा कि वो" किस पूर्व टैग टीम चैंपियनशिप जोड़ी को फिर से वापसी करते हुए देखना चाहते है? " वहीं फैंस ने अपनी राय देते हुए बतिस्ता और रे मिस्टीरियो के नाम पर मुहर लगाई। दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी जोड़ी को साल 2005 में खत्म किया था। इस दौरान इन दोनों ने सिर्फ दो हफ्तों के लिए टैग टीम चैंपियनशिप को अपने पास रखा था। बतिस्ता और मिस्टीरियो ने अपनी जोड़ी को उनके दोस्त एडी गुयूरेरो के मौत के बाद तोड़ा था।


एज और मैट हार्डी से रिलेशनशिप को लेकर पूर्व WWE विमेंस चैंपियन लीटा ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व WWE विमेंस चैंपियन लीटा ने एक दशक पुरानी अपनी, मैट हार्डी और एज की स्थिति के बारे में बात की है। लीटा, जिन्हें एमी ड्यूमस के नाम से भी जाना जाता है। लीटा ने हाल ही में लिलियन गार्सिया मेकिंग देयर वे टू दा रिंग के एपिसोड़ पर इस मुद्दे की चर्चा की। लीटा ने कहा कि, "उन्हें एहसास हो गया था कि उनका और मैट हार्डी का रिलेशन 2005 में खत्म हो गया था। हम धीरे-धीरे अलग हो रहे थे। वह अभी भी अपने करियर में 100 प्रतिशत थे, और मैं इस समय पूरे 100 प्रतिशत इससे बाहर थी, क्योंकि मुझे होना चाहिए था। हां हम अपने करियर खत्म होने के बाद एक साथ नहीं होंगे क्योंकि वह हमारा बांड था"।


रोमन रेंस के फैंस द्वारा चलाए गए पेटिशन कैंपेन के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

रॉ में रोमन रेंस पर स्ट्रोमैन द्वारा अटैक के बाद फैंस ने स्ट्रोमैन की कड़े शब्दों में निंदा की, इतना ही नहीं फैंस ने तो ये भी कह दिया कि स्ट्रोमैन को WWE से इस हरकत के बाद निकाल देना चाहिए। वहीं अब पेटिशन कैंपेन के बाद स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है-


SmackDown Live में जिंदर महल को विलेन बनाने की तैयारी हुई पूरी

मंडे नाईट रॉ के सबसे हालिया एपिसोड पर, महल ने फिन बैलर का सामना किया। इस 6 फुट 5 इंच के रैसलर को पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ एक शो में रखा गया, और उसके सर पर कई बेहतरीन प्रहार करने के बाद आख़िरकार इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।बैलर को अंततः जीत मिली। भारतीय मूल के इस कैनेडियन सुपरस्टार को हाल के हफ़्तों में दो महत्वपूर्ण सैगमेंट में बुक किया गया था। WWE में डैब्यू के बाद एक जॉबर से कुछ ही अधिक के रूप में बुक किए जाने के बाद, महल को आख़िरकार स्मैकडाउन लाइव में मध्य कार्ड हील के तौर पर प्रमोशन मिलेगा।


रिटायरमेंट के बाद अंडरटेकर के रैसलिंग गियर की सुरक्षा के लिए रिंग में एक सुरक्षागार्ड मौजूद था

WWE हॉल ऑफ फेमर जैरी लॉलर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अंडरटेकर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के ग्लब्स, कोट और टोपी की रिंग में सुरक्षा के लिए एक हथियार से लैस गार्ड मौजूद किया गया था। ये वहां पर तब तक मौजूद रहा जब तक पूरा एरिना खाली नहीं हुआ।


फैंस के लिए खुशखबरी, रिंग में दो बार बुरी तरह गिरने के बावजूद शार्लेट को नहीं आई कोई इंजरी

इस हफ्ते रॉ में सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर का सामना नाया जैक्स के साथ हुआ था। नाया जैक्स इस मैच में शार्लेट पर भारी पड़ी। ये मैच भी नाया जैक्स ने जीता। इस मैच में नाया ने शार्लेट की हालत खराब कर दी थी। मैच के दौरान शार्लेट दो बार सिर के बल नीचे गिरी। जिस कारण उन्हें थोड़ा बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। इन दोनों घटनाओं को देखने के बाद डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि शार्लेट को कोई इंजरी नहीं आई है, वो ठीक हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications