WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी में साल 2020 का सबसे बड़ा धोखा देखने को मिला। क्योंकि टकर द हैवी मशीनरी में रहे अपने पार्टनर ओटिस पर ही अटैक कर उनकी हार का कारण बने हैं। टकर ने मौके का फायदा उठाते हुए ओटिस पर ब्रीफकेस से अटैक किया और द मिज़ को जीत दिलाने में मदद की है।उस अटैक के बाद एक बैकस्टेज प्रोमो में टकर ने कहा कि वो द हैवी मशीनरी से तंग आ चुके थे। उन्होंने ये भी कहा कि टकर के बिना ओटिस कुछ नहीं कर सकते, इसी कारण दोनों के बीच झड़प भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों द मिज़ ने हैल इन ए सैल में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतादोनों पार्टनर्स एक-दूसरे से झगड़ रहे थे, वहीं द मिज़ और जॉन मॉरिसन किसी खतरे से बचने के लिए वहां से रफूचक्कर हो गए।अब टकर ने WWE हैल इन ए सैल की घटना को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "अब ये टकर का समय आ गया है।"It’s Tucker’s Time ⏰ https://t.co/zblj0YAfxL— TUCKy (@tuckerwwe) October 26, 2020WWE में ओटिस और टकर के साथ आगे क्या हो सकता है?साल 2020 की शानदार शुरुआत के बाद ओटिस के लिए पिछले कुछ हफ्ते अच्छे नहीं रहे हैं। पहले उन्हें मैंडी रोज़ से अलग किया गया, जिन्हें ड्राफ्ट 2020 में WWE रॉ में भेज दिया गया है। वहीं अब उनके बेस्ट फ्रेंड टकर ने भी उन्हें धोखा दे दिया है, जो उनके मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हार का कारण बने हैं।In the last 2 months @otiswwe has lost: @WWE_MandyRose, his Money In The Bank briefcase, and @tuckerwwe. #HIAC pic.twitter.com/Hky5FfB61d— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 26, 2020अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में ओटिस और टकर के बीच सिंगल्स स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है।लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि दोनों सुपरस्टार्स फिलहाल WWE की अलग-अलग ब्रांड्स में मौजूद हैं। इनकी दुश्मनी को शुरू करने के लिए सबसे अच्छा इवेंट सर्वाइवर सीरीज 2020 हो सकता है।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE ने हैल इन ए सैल में की हैंWWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में अलग-अलग ब्रांड्स की टीमों का हिस्सा बनकर दोनों आमने-सामने आ सकते हैं और यहीं से द हैवी मशीनरी के मेंबर्स के बीच एक तगड़ी दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने हैल इन ए सैल के जरिए इशारों-इशारों में बताई