सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को जीता था, जिससे दोनों सुपरस्टार्स के पास रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी को चुनने का अधिकार था। इस हफ्ते हुई रॉ में जहां स्मैकडाउन लाइव की बैकी लिंच ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी को, तो रॉलिंस ने लैसनर से बुरी तरह मार खाने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज किया।
अब रैसलमेनिया 35 के लिए दो बड़े चैंपियनशिप मैचों का एलान हो गया है औऱ फैंस भी इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं दो शानदार मैचों के एलान के बाद ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
(रैसलमेनिया 35 में राउजी vs लिंच। आने वाले कुछ हफ्तों में चीजें काफी दिलचस्प होने वाली है)
(बैकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच क्या शानदार शो डाउन देखने को मिला)
(69 दिनों बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर को चैलेंज करेंगे रॉलिंस)
(रैसलमेनिया के बाद नई रॉ विमेंस चैंपियन और नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिलने वाला है)
(सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले हैं)
(रोंडा राउजी और बैकी लिंच की फिउड में रोंडा को ही हील बनना होगा, क्योंकि क्राउड उनको चीयर तो करने से रहा)
(रैसलमेनिया 35 का बेसब्री से इंतजार है। बैकी लिंच vs रोंडा और लैसनर vs रॉलिंस शो में पूरी तरह से छाने वाले हैं)
(बैकी लिंच स्मैकडाउन से हैं, तो वो रॉ विमेंस चैंपियन बनती हैं, तो यह काम कैसे करेगा?)
(मुझे काफी खुशी है कि मेरे पास रैसलमेनिया की टिकट है, जहां बैकी लिंच शो को हैडलाइन करने वाली है और रॉ विमेंस चैंपियनशिप को जीतने वाली हैं)
(सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतकर वहीं लेकर आओ, जहां रोमन रेंस छोड़कर गए थे)
(रॉ का आखिरी घंटा काफी जबरदस्त रहा। बैकी लिंच की जबरदस्त सरप्राइज एंट्री और रॉलिंस-लैसनर के बीच की भिड़ंत)
Get WWE News in Hindi Here