WWE के पूर्व राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने कहा है कि उन्हें 99 प्रतिशत विश्वास है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की WWE में वापसी जरूर होगी। साथ ही WWE की क्रिएटिव टीम को भी इसकी जानकारी पहले से होनी चाहिए, जिससे वो लैसनर की वापसी को धमाकेदार बना सकें।Writing With Russo के लेटेस्ट एपिसोड पर रूसो ने बताया कि वो WWE की मौजूदा स्टोरीलाइंस पर किस तरह काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर की मौजूदा स्थिति के बारे में भी बात की।Wow! WWE are portraying Bobby Lashley as an absolute monster. You love to see it. 👍Miz vs Lashley next week for the title. I have a sneaky suspicion that a certain Brock Lesnar may come back to piss on his chips though.Brock Lesnar vs THIS Bobby Lashley #WrestleMania #WWERaw— Chris (@realchristurner) February 23, 2021उन्होंने कहा, "मुझे 99 प्रतिशत विश्वास है कि ब्रॉक लैसनर WWE में वापस आएंगे। उन्हें लैसनर की वापसी के लिए पहले से खुद को तैयार रखना चाहिए। इससे ब्रॉक की वापसी को यादगार बनाया जा सकेगा।"ये भी पढ़ें: Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप हार का असली कारण सामने आयाWWE की क्रिएटिव टीम को ब्रॉक लैसनर की वापसी के बारे में पहले से पता होना चाहिए#OnThisDay in 2008: Brock Lesnar became UFC heavyweight champ! 🏆[ Watch more on @UFCFightPass now ] pic.twitter.com/WRG7NPK8Ea— UFC (@ufc) November 15, 2020मौजूदा समय में WWE में शोज़ से ठीक पहले बदलाव होते देखे गए हैं। इस तरह की स्थिति को देखते हुए विंस रूसो ने कहा कि WWE को ब्रॉक लैसनर की वापसी के लिए पहले से तैयारी करके रखनी चाहिए।उन्होंने कहा, "ऑस्टिन, अंडरटेकर, माइकल्स या WWE का कोई टॉप सुपरस्टार ब्रेक पर चल रहा होता था, तो मुझे उनकी वापसी को धमाकेदार बनाने के लिए उनकी वापसी की तारीख के बारे में जानकारी चाहिए होती थी। इससे हम उनकी वापसी के मोमेंट को और भी यादगार बनाने पर फोकस किया करते थे।"ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज़ ने WWE और AEW के साथ आने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानब्रॉक लैसनर WWE Wrestlemania 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। इसलिए क्रिएटिव टीम को अगर पूर्व चैंपियन की वापसी के बारे में पहले से जानकारी होगी, तो वो भी नए-नए आयडिया का सुझाव देकर उनकी वापसी को पहले से भी धमाकेदार बना पाएंगे।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अपने ऊपर हुए खतरनाक अटैक को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।