डब्लू डब्लू ई (WWE) ने समरस्लैम 2019 को हर लिहाज़ से शानदार बनाने की कोशिश की और कंपनी इसमें कामयाब होती नज़र भी आयी। शो का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच था। द बीस्ट अपने यूनिवर्सल टाइटल को बचाने के लिए रॉलिंस के सामने उतरे थे लेकिन एक धमाकेदार मैच में ब्रॉक लैसनर की हार हुई और उन्होंने अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवा दिया।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार जो ब्रॉक लैसनर की जगह ले सकते हैं
पिछले महीने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में लैसनर ने रॉलिंस को हरा दिया था लेकिन एक महीने बाद समरस्लैम में द आर्किटेक्ट ने बाज़ी पलट दी और द बीस्ट को मात दे दी। बड़ा सवाल ये है कि यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद अब लैसनर के पास क्या क्या विकल्प मौजूद हैं।
आइये आपको बताते हैं वो चार चीज़ें जो रॉलिंस के हाथों हारने के बाद अब लैसनर द्वारा देखने को मिल सकती हैं।
#4 बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी
बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर एक ऐसा मैच है जिसका काफी लंबे समय से WWE यूनिवर्स को इंतज़ार है। अगर आने वाले समय में ये मैच होता है तो ये किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। वैसे भी WWE के अपने इस लंबे समय में सफर मे तकरीबन सब कुछ कर चुके ब्रॉक लैसनर भी ऐसे ही किसी ड्रीम मैच का इंतज़ार कर रह होंगे।
बॉबी लैश्ले और लैसनर की दुश्मनी फैंस को बहुत पसंद आएगी क्योंकि दोनों का रेसलर्स का सफर लगभग एक जैसा रहा है। दोनों ही रेसलर्स MMA का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि लैश्ले को लैसनर जैसी कामयाबी नहीं मिल पायी लेकिन उन्होंने प्रो रेसलिंग में सम्मानजनक जगह बनाई है।
आपको बता दें कि बॉबी लैश्ले कई मौकों पर इस बात का ज़िक्र कर चुके हैं कि वो ब्रॉक लैसनर का सामना करना चाहते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 स्मैकडाउन लाइव में चले जाना
WWE का ब्लू ब्रांड इस साल अक्टूबर से फॉक्स पर प्रसारित होगा। कई रिपोर्ट की मानें तो कंपनी चाहती है कि स्मैकडाउन लाइव में बड़े चेहरे दिखाई दें ताकि फॉक्स पर शुरू होने वाली स्मैकडाउन लाइव की नई पारी सफल रहे।
WWE स्मैकडाउन लाइव के फॉक्स पर जाने से पहले ब्रॉक लैसनर को स्मैकडाउन लाइव में लेकर आ सकती है। द बीस्ट कुछ महीनों के लिए टीवी से दूर हो सकते हैं लेकिन उसके बाद वो एक धमाकेदार एंट्री करेंगे।
आपको बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में लैसनर स्मैकडाउन लाइव में एक बड़ा नाम थे। लैसनर का स्मैकडाउन लाइव में जाना उनके लिए एलिस्टर ब्लैक, लार्स सुलिवन, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन और शिंस्के नाकामुरा जैस कई दिग्गजों के साथ नई दुश्मनियों के दरवाज़े खोल सकता है जोकि आने वाले वक़्त में लैसनर को तो लाभ पहुंचाएगा ही बल्कि रेटिंग्स के लिए भी फायदेमंद होगा।
#2 क्राउन ज्वैल में वापसी करना
सऊदी अरब में WWE के अब तक 3 पीपीवी इवेंट्स हो चुके हैं जिसमें से ब्रॉक लैसनर दो इवेंट्स का हिस्सा रहे हैं। द बीस्ट केवल इस साल सऊदी अरब में जून में हुए सुपर शोडाउन का हिस्सा नहीं थे।
ऐसा लगता है कि भविष्य में लैसनर सऊदी अरब में होने वाले हर पीपीवी इवेंट में हिस्सा होंगे। इसका बड़ा कारण है शो के दौरान रेसलर्स को मिलने वाली भारी भरकम कीमत। लैसनर ने इस साल हर बड़े इवेंट में हिस्सा लिया है फिर चाहे वो रॉयल रंबल हो, रेसलमेनिया या समरस्लैम हो और काफी हद तक ये बात भी साफ़ है कि वो इस साल अक्टूबर में सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वैल में भी होंगे। तब तक लैसनर के पास नई दुश्मनियां बनाने का बहुत वक़्त है। WWE क्राउन ज्वैल में लैसनर और किसी लैजेंड के बीच मैच भी करा सकती है जैसा कि उसने पिछले क्राउन ज्वैल में किया था।
#1 सैथ रॉलिंस के साथ रीमैच
ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद सैथ रॉलिंस दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम करने में कामयाब रहे। इससे पहले उन्होंने रेसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल टाइटल जीता था।
लैसनर काफी लंबे समय से WWE में यूनिवर्सल टाइटल के इर्दगिर्द ही रेसलिंग करते रहे हैं। ये देखना दिलचस्प हो सकता है कि क्या WWE आने वाले समय में द बीस्ट को किसी ऐसी दुश्मनी में धकेल सकती है जिसका यूनिवर्सल टाइटल से कोई लेना देना ना हो।
रॉ में ऐसे ज़्यादा सुपरस्टार्स नहीं हैं जोकि रॉलिंस से यूनिवर्सल टाइटल छीन सकें। और ऐसे में एक बात साफ़ है कि आने वाले कुछ महीनों तक रॉलिंस टाइटल पर काबिज़ रहने वाले हैं। बहरहाल ये देखना मज़ेदार होगा कि तब क्या होगा अगर अक्टूबर में होने वाले क्राउन ज्वैल में लैसनर और रॉलिंस एक बार फिर आमने सामने आ जाएं।
हालांकि आने वाले समय में ये चीज़ें साफ़ होंगी कि लैसनर को लेकर WWE की क्रिएटिव टीम क्या स्टोरीलाइन बनाती है।