WWE से निकाले गए दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन की कुल कमाई और संपत्ति

WWE
WWE

WWE द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) को रिलीज करना किसी भी फैंस को अच्छा नहीं लगा। पिछले साल रेसलमेनिया(WrestleMania) में गोल्डबर्ग(Goldberg) को हराकर स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। मौजूदा समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE टाइटल पिक्चर में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के साथ शामिल थे। WWE ने स्ट्रोमैन को उनके कंपनी रन के दौरान काफी अच्छा पैसा दिया। स्ट्रोमैन की मर्चेंडाइज से भी कंपनी को काफी फायदा मिला और इस वजह से स्ट्रोमैन को भी अच्छा पैसा मिला।

यह भी पढ़ें:WWE द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत 6 सुपरस्टार्स को निकालने के बाद भड़के फैंस ने मचाया बवाल, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

WWE फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध ब्रॉन स्ट्रोमैन रहे थे

फैंस के दिमाग में अब लगातार सवाल उठ रहा है कि पूर्व सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन की कुल कमाई और संपत्ति कितनी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की कुल कमाई दो मिलियन है। साल 2013 में WWE के साथ स्ट्रोमैन ने डील साइन की थी। NXT में इसके बाद छोटा सा रन उनका रहा था। अगस्त 2015 में वायट फैमिली के साथ उन्होंने मेन रोस्टर में एंट्री की थी। साल 2017 से स्ट्रोमैन को मेन इवेंट सुपरस्टार के तौर पर पुश मिला। रोड टू No Mercy के दौरान ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही थी।

यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, कंपनी से निकाले गए 6 दिग्गज सुपरस्टार्स, विंस मैकमैहन पर फूटा फैंस का गुस्सा

WrestleMania 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मैच तय किया गया था। अंतिम समय में रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए ये पल खास था क्योंकि रोमन रेंस की जगह उन्हें शामिल किया गया। गोल्डबर्ग को उन्होंने आसानी से हरा दिया और स्ट्रोमैन का सपना पूरा हो गया था। अपने करियर में पहली बार स्ट्रोमैन ने कोई बड़ा टाइटल हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: WWE ने 6 दिग्गजों को कंपनी से निकाल कर मचाया बवाल, खबर सुनने के बाद बैकस्टेज सुपरस्टार्स की हालत हुई खराब

साल 2020 की शुरूआत में मर्चेंडाइज से काफी ज्यादा पैसा स्ट्रोमैन ने कमाया। फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध स्ट्रोमैन हो गए थे। फैंस के बीच पॉपुलैरिटी के कारण उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हुई और इसमें चौंकने वाली बात भी नहीं थी। Sean Ross Sapp की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE कॉन्ट्रैक्ट बहुत बड़ा था और इस वजह से ही उन्हें रिलीज किया गया।

साल 2019 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE के साथ चार साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस डील के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही WWE करियर खत्म हो गया। स्ट्रोमैन का अगला कदम क्या होगा ये किसी को नहीं पता।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links