Create

WWE में छाई गम की लहर, कंपनी से निकाले गए 6 दिग्गज सुपरस्टार्स, विंस मैकमैहन पर फूटा फैंस का गुस्सा 

WWE
WWE

WWE ने 6 दिग्गजों को कंपनी से निकाल कर मचाया बवाल, खबर सुनने के बाद बैकस्टेज सुपरस्टार्स की हालत हुई खराब

WWE ने ट्वीट करते हुए एक साथ 6 सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन, मर्फी, लाना, रूबी रायट, एलिस्टर ब्लैक और सैंटाना गैरेट को WWE ने रिलीज कर सभी को चौंका दिया है। लगातार तीसरा महीना है जब WWE ने एक साथ कई सुपरस्टार्स को निकाला है।

WWE द्वारा दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से बाहर निकालने की असली वजह सामने आई

WWE ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस फैसले पर किसी भी फैन या फिर रेसलिंग जानकर के लिए समझ पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार WWE द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज करने की असली वजह सामने आ गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का कॉन्ट्रैक्ट काफी ज्यादा बड़ा था और इसी वजह से उनको लेकर इतना बड़ा फैसला लिया गया।

WWE से निकाले जाने के बाद दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलिस्टर ब्लैक की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

WWE ने रेसलिंग फैंस को बहुत बड़ा झटका देते हुए एक साथ कई सुपरस्टार्स को निकाल दिया। इस लिस्ट में ऐसे भी सुपरस्टार्स शामिल थे, जिनके रिलीज किए जाने की खबर ने हर किसी को काफी ज्यादा हैरान कर दिया। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलिस्टर ब्लैक ने WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है।

WWE के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, Raw के एपिसोड की वजह से छाई गम की लहर

इस हफ्ते हुए WWE Raw के एपिसोड की रेटिंग्स सामने आ गई है और एक बार फिर WWE के हाथ निराशा ही लगी है। Raw को कुल मिलाकर 1.417 मिलियन व्यूअर्स मिले, जोकि काफी ज्यादा कम हैं। इसके अलावा शो के तीसरे घंटे की रेटिंग काफी ज्यादा डाउन रही, जिसके कारण ओवरऑल रेटिंग में इतनी गिरावट देखने को मिली।

WWE द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत 6 सुपरस्टार्स को निकालने के बाद भड़के फैंस ने मचाया बवाल, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

फैंस को WWE द्वारा एक साथ 6 सुपरस्टार्स को निकालने का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने पूरी तरह से अपनी नाराजगी ट्वीट करते हुए दिखाई है। इस बीच WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन भी फैंस के निशाने पर आ गए हैं और उनको लेकर फैंस में काफी ज्यादा गुस्सा है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment