सभी WWE सुपरस्टार्स अब मनी इन द बैंक पीपीवी की तैयारियों में जुट गए हैं। मनी इन द बैंक लैडर मैच के प्रतिभागियों के नाम भी सामने आ चुके है। रिकोशे और अली जैसे सुपरस्टार्स के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर जैसे मॉन्स्टर की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।
ख़ास बात यह है कि 2019 के मनी इन द बैंक लैडर मैच में रैंडी ऑर्टन और फिन बैलर ही ऐसे दो रैसलर्स हैं जो पूर्व वर्ल्ड या यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं।
पिछले दो विजेता, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन सफलतापूर्वक अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं कर पाए थे। इसलिए WWE ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेगा कि लगातार तीसरा कैश इन विफल जाए। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि इस बार ब्रीफ़केस जिस भी रैसलर के हाथ लगेगा, वो बड़ा सुपरस्टार बनकर उभरेगा।
स्ट्रोमैन और कॉर्बिन पहले भी इस मैच में जीत हासिल कर चुके हैं और रैंडी ऑर्टन को शायद इस कॉन्ट्रैक्ट की फिलहाल जरूरत नहीं है। रिकोशे और अली लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए ये दोनों इस बार लैडर मैच के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।
अब आठ रैसलर्स की इस लिस्ट में एंड्राडे, फिन बैलर और ड्रू मैकइंटायर ही ऐसे नाम हैं, जिन्हें इस जीत की फिलहाल सबसे अधिक जरूरत है। आइए कुछ ऐसे ही सुपरस्टार्स की बात करते है जिन्हें इसकी जरूरत है।
# फिन बैलर
सुपरस्टार शेक-अप 2019 में फिन बैलर को WWE की ब्लू ब्रांड में शिफ्ट कर दिया गया है। स्मैकडाउन में आने के बाद फिन बैलर एक भी मैच हारे नहीं हैं। लेकिन दुखद बात यह रही है कि फिन बैलर काफी समय से मिड-कार्ड डिवीज़न के इर्दगिर्द ही घूम रहे हैं।
मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट उन्हें कंपनी की सबसे बड़ी चैंपियनशिप के करीब पहुंचा सकता है। वो काफ़ी बार खुद को साबित कर चुके हैं कि उन्हें सिर्फ एक मौके की जरूरत है। फिन बैलर मौजूदा रोस्टर में सबसे अधिक लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं।
इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए फिन बैलर को मौका देने का यह सबसे सही समय साबित हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं