रेसलमेनिया 36 की दूसरी रात को NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में सभी फैंस को चौंकाते हुए शार्लेट फ्लेयर ने जीत हासिल की। इस बार कंपनी द्वारा आयोजित विमेंस रॉयल रंबल मैच को शार्लेट ने जीत लिया था और उसके बाद उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन द्वारा रेसलमेनिया मैच के लिए दिए गए चैलेंज को स्वीकार किया। इस मैच के अंदर रिया रिप्ली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह NXT विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाईं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे की क्यों शार्लेट फ्लेयर ने रेसलमेनिया में आयोजित NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में रिया रिप्ली को हराया।
#5 मैच की बुकिंग को शानदार बनाने के लिए
जब WWE ने यह घोषणा कर बताया था कि रेसलमेनिया 36 में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। तब फैंस को यह लग रहा था कि रिया रिप्ली इस मैच को जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं
पिछले कुछ समय से कंपनी द्वारा बुक किए जाने वाले रिजल्ट रेसलिंग वेबसाइट की मदद फैंस को पहले से पता चल जाते हैं और फैंस उस मैच में अपनी दिलचस्पी दिखाना कम कर देते हैं। इस वजह से कंपनी हर बार अपने पीपीवी में कुछ सैगमेंट और मैच इस प्रकार से बुक करती हैं कि उनका रिजल्ट फैंस को चौंका दे। इस वजह से फैंस की सभी मैचों में दिलचस्पी बनी रहती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं