WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो अब होने ही वाला है। WrestleMania 36 की तरह इस साल भी ये शो दो दिन होगा लेकिन इस बार शो के दौरान फैंस एरीना में मौजूद रहेंगे। WWE ने इस दो दिन चलने वाले शो के दौरान कुल मिलाकर 14 मैच निर्धारित किए हैं जो फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करेंगे।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिएइन 14 मैचों में से 8 मैच टाइटल के लिए होने वाले हैं। ऐसे कार्ड के बावजूद फैंस कई बातों को लेकर खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि शो को पॉपुलर बनाने के लिए कई सेलेब्रिटी फिगर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ साथ अन्य कई गलतियाँ शो के बिल्डअप में हुई हैं और हम उनमें से 5 के बारे में आपको बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए#5 WWE WrestleMania में नहीं होगा SmackDown टैग टीम टाइटल मैच और विमेंस बैटल रॉयलARE YOU READY for a historic edition of #SmackDown this Friday?It's a massive #WrestleMania edition of #SmackDown featuring an epic #Fatal4Way for the SmackDown #TagTeamTitles and the 2021 #AndreTheGiant Battle Royal!@FOXTV pic.twitter.com/xrNmnDb4ut— WWE (@WWE) April 6, 2021WWE ने SmackDown में ऐसे कई मैचों को शिफ्ट कर दिया है जिसे वो WrestleMania के पहले दिन प्री शो में करने वाली थी। इसमें आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल SmackDown टैग टीम टाइटल मैच शामिल। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो इस कारण से एक बड़े मौके से चूक जाएंगे।इसमें विमेंस बैटल रॉयल भी शामिल है जिसे WrestleMania में करके कंपनी ऐसी कई रेसलर्स को मौका दे देती थी जो सालभर कोई भी मौका या फिर बड़े मौके को प्राप्त नहीं कर पाती थीं। विमेंस बैटल रॉयल ना करवाकर और आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल को SmackDown में शिफ्ट करके ऐसे कई रेसलर्स से उनके मौके छीन लिए गए हैं।BREAKING: This Saturday on Night 1️⃣ of #WrestleMania, it's TAG TEAM TURMOIL with the winning team facing @QoSBaszler & @NiaJaxWWE for the #WomensTagTitles on @WrestleMania Sunday! pic.twitter.com/kiT4ZW8Jez— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 6, 2021ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली वापसियाँ जो WWE WrestleMania के अगले दिन Raw में हुई हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।