पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण एक जगह ठहर सी गई है। दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर इसका सीधा असर पड़ा है और इसी बीच स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी इससे तगड़ा झटका लगा है।
डब्लू डब्लू ई (WWE) को इसी वायरस के कारण इस साल के सबसे बड़े शो यानी रेसलमेनिया के प्लांस में बड़े बदलाव करने पड़े हैं। खैर इस बुरे दौर के बीच ऐसे कई रेसलर्स हैं जो लोगों को जागरूक कर एकसाथ लाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि एक टीम के रूप में कोरोना वायरस से लड़े।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन हमेशा पुश देते हैं
मैट हार्डी से लेकर जॉन मोक्सली और अली तक, सुपरस्टार्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं।
#5 मैट हार्डी
मैट हार्डी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जहाँ उन्होंने लोगों से इस मुसीबत के दौर में एकजुट रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि एक टीम के रूप में काम करके ही इससे निपटा जा सकता है।
उन्होंने कहा, "फिलहाल हम कोरोना वायरस के चलते महामारी के दौर से गुज़र रहे हैं, ये बहुत खतरनाक है और हम सभी को नुकसान पहुंचा रहा है। मैं जानता हूँ कि लोगों को में डर का माहौल है कि भविष्य में क्या होगा लेकिन मैं ये कहना चाहता हूँ कि किसी एक के चाहने से हम इस मुसीबत के दौर से नहीं निकाल पाएंगे, हमें एक टीम के रूप में काम करना होगा।"
आपको याद दिला दें कि मैट ने हाल ही में अपना ऑल एलीट रेसलिंग डेब्यू किया है। वो द एलीट टीम के साथ मिलकर द इनर सर्कल का सामना करने वाले थे लेकिन अभी के लिए उनके मैच को स्थगित कर दिया गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 अली
चाहे आप अली को एक रेसलर के रूप में पसंद करें या ना करें लेकिन वो हमेशा अपने फैंस के लिए अच्छी ही चीजें करते आए हैं। आपको याद दिला दें कि अली Freelance Wrestling वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
Freelance Wrestling को वायरस के चलते तगड़ा झटका लगा है और अली ने एक ट्वीट कर कहा है कि वो इस छोटी रेसलिंग कंपनी के रेसलर्स के लिए पैसे डोनेट करना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने दूसरों से भी आग्रह किया कि अगर संभव हो सके तो इन बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स की मदद करें।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो इस साल अपना रेसलमेनिया डेब्यू करने वाले हैं
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी एक वीडियो साझा कर लोगों से स्वच्छ और स्वस्थ रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा, "एक WWE सुपरस्टार होने के नाते हमें दुनिया के कई देशों का सफर करना होता है और काफी लोगों से मुलाकात भी होती है। फिलहाल हमें स्वच्छ रहना है और मैं लोगों से आग्रह करता हूँ कि हाथों को नियमित रूप से धोते रहें।"
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल गंवाना पड़ा था और अभी तक ये तय नहीं है कि रेसलमेनिया 36 में उनका सामना किससे होने वाला है।
#3 क्रिस जैरिको
पूर्व WWE चैंपियन और मौजूदा AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी नई टी-शर्ट से जितनी भी कमाई होगी वो उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को दान करने वाले हैं जिससे वो कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद कर सकें।
'Talk is Jericho' में डॉक्टर एलेक्स पटेल से बात करते हुए उन्होंने लोगों को जागरुक भी किया है कि लोग इससे कैसे बचे रह सकते हैं और कैसे स्वस्थ रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से बिना ऑडियंस के भी रेसलमेनिया 36 को सफल बना सकता है WWE
#1 जॉन मोक्सली
मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली को हाल ही में OTT Wrestling के एक इवेंट में मैच लड़ना था लेकिन वायरस के चलते विदेश यात्रा पर रोक लगी हुई है। इवेंट तो नहीं हो सका लेकिन मोक्सली ने OTT रेसलिंग के फैंस के लिए कुछ पैसे दान ज़रूर किए हैं।
उन्होंने GoFundme वेबसाइट पर जोनाथन गुड नाम से 1000 यूरो दान किए हैं। हालांकि मोक्सली ने बाद में अपना नाम हटा दिया था लेकिन तब तक एक फैन उनके द्वारा किए गए दान की तस्वीर ले चुका था।