WWE: WWE Crown Jewel 2023 के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है, जिनमें से एक में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ डिफेंड करने की कोशिश करेंगे। चूंकि मैकइंटायर हील टर्न लेने की कगार पर हैं और उनके मोमेंटम को देखते हुए रॉलिंस के टाइटल रन पर खतरा मंडराने लगा है।अब Unskripted पॉडकास्ट पर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि Crown Jewel में रॉलिंस अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाले हैं। बिल एप्टर ने कहा:"मुझे नहीं लगता कि Crown Jewel 2023 में सैथ रॉलिंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप हारने के लिए बुक किया जाएगा।"आगामी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में काफी दिलचस्प चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। एक तरफ ड्रू मैकइंटायर द्वारा हील टर्न लेने की संभावना इस मुकाबले में रोमांच भर रही होगी, वहीं द जजमेंट डे और सैमी ज़ेन का इंटरफेरेंस भी रॉलिंस vs मैकइंटायर मैच को यादगार बना सकता है।WWE WrestleMania को हेडलाइन करना चाहते हैं Seth Rollinsआपको याद दिला दें कि WrestleMania 31 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने तत्कालीन WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया था। इस मुकाबले में दोनों रेसलर्स के बीच खूनी संघर्ष देखा गया और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। उस मैच के अंतिम क्षणों में सैथ रॉलिंस Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन कर वर्ल्ड चैंपियन बने थे।वो हालांकि WrestleMania का मेन इवेंट मोमेंट रॉलिंस के लिए बेहद खास रहा, लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके अनुसार 2015 में मेनिया को इवेंट करना उनके लिए हेडलाइन मोमेंट नहीं था। रॉलिंस ने WrestleMania के मेन इवेंट में मैच मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा:"मैं WrestleMania को मेन इवेंट करना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि WrestleMania 31 में मेरा कैश-इन सफल रहा था, लेकिन मैं उसे मेन इवेंट नहीं मानता। मैं मेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ना चाहता हूं।" View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस पिछले 140 दिनों से भी ज्यादा समय से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहे हैं और अब अगर उनका जीत का सिलसिला आने वाले महीनों में भी जारी रहा तो संभव है कि उन्हें WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका मिल सकता है।