WWE एवं रेसलिंग जगत में हर किरदार हील एवं बेबीफेस के बीच ही होता है। एक रेसलर या तो हील होगा या फिर वो बेबीफेस के तौर पर काम कर रहा होगा। अगर वो हील है तो फैंस उसे नापसंद करेंगे जबकि बेबीफेस को फैंस बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनी कई बार बेबीफेस को ही अंत में विजेता बनाती है ताकि उसके फैंस को उनका काम खराब ना लगे।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन अच्छे मौके दिलाने में नाकाम रहे
वक्त के साथ इसमें बदलाव आया है और अब फैंस कई बार हील्स को भी बेहद पसंद करते हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके करियर इस किरदार को करने के कारण ही पसंद किए जा रहे हैं। इनमें रोमन रेंस भी शामिल हैं जिनका मौजूदा किरदार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। आइए आपको उन 10 हील टर्न के बारे में बताते हैं जो WWE के इतिहास में सबसे अच्छी या चौंकाने वाली थीं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money In the Bank मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं हुआ
#10 WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने रे मिस्टीरियो पर किया अटैक
2009 में हुए Bragging Rights शो में द अंडरटेकर, रे मिस्टीरियो, बतिस्ता और सीएम पंक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक फेटल फोर वे मैच में लड़ाई कर रहे थे। इस मैच के दौरान सबने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टेकर मैच को जीतने में कामयाब रहे। फैंस इस मैच को टेकर की जीत के कारण नहीं जानते हैं।
इस मैच के खत्म होने के बाद बतिस्ता ने अपने दोस्त पर बहुत बुरी तरह से अटैक किया। इसके बाद WrestleMania 26 में बतिस्ता जॉन सीना के साथ लड़ाई करने वाले थे और इसके लिए बतिस्ता अपने हर प्रोमो में सीना पर तंज कसते थे। सीना ने बतिस्ता को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। इसके बाद हुए मैचों के दौरान इन दोनों के बीच एक 'आई क्विट' मैच भी हुआ जिसे हारने के बाद बतिस्ता हॉलीवुड में काम करने लगे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
#9 ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स को धोखा दिया
2002 में शॉन माइकल्स चार साल के बाद वापस आए थे और ये दोनों 2002 के SummerSlam से पहले Raw में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गए थे। इस दौरान एंट्री होने के बाद डीएक्स ने अपने स्टाइल में बातचीत की लेकिन थोड़ी देर के बाद ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स पर अटैक कर दिया।
SummerSlam में शॉन माइकल्स को जीत मिली लेकिन मैच के बाद माइकल्स पर ट्रिपल एच ने स्लेजहैमर से अटैक किया जिसे फैंस ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। इस मैच को SummerSlam के इतिहास में सबसे अच्छा मैच कहा जाता है और इनके प्रदर्शन को देखकर ये बात सच साबित होती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#8 टॉमैसो सिएम्पा ने जॉनी गार्गानो पर अटैक कर दिया
2017 में NXT TakeOver: Chicago में द ऑथर्स ऑफ पेन के हाथों हारने के बाद टॉमैसो सिएम्पा ने जॉनी गार्गानो पर अटैक कर दिया। ये अटैक इतना हैरान करने वाला था कि इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इसकी वजह से टॉमैसो सिएम्पा ने एक ग्रुप को तोड़ दिया और खुद को हील बना लिया।
2018 में NXT TakeOver: New Orleans में जॉनी ने मैच जीत कर इस धोखे का बदला ले लिया लेकिन इसके बाद ये फिर साथ आए। इस बार ऐसा लगा जैसे Dusty Rhodes Classic के तीसरे राउंड में ना जाने पर हमें NXT TakeOver: Chicago वाली स्थिति फिर से देखने को मिलेगी। जॉनी ने इस बार ऐसा नहीं होने दिया और खुद को बचा लिया।
#7 शेन मैकमैहन ने द मिज़ को धोखा दिया
2018 में WWE Crown Jewel के दौरान शेन मैकमैहन ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद शेन और मिज़ एक टैग टीम बन गए। इन दोनों ने द बार को हराकर टैग टीम टाइटल जीते लेकिन फिर उसे कुछ वक्त बाद ही हार गए। शेन और मिज़ Fastlane में इसे द उसोस से जीतने में नाकामयाब रहे।
इसकी वजह से शेन मैकमैहन एक हील बन गए और इन दोनों के बीच में एक अच्छी कहानी देखने को मिली। इस लड़ाई का अंत WrestleMania 35 में एक फाल्स काउंट एनिवेयर मैच में हुआ जिसे शेन मैकमैहन ने जीता। WrestleMania में जीत का ये पल और शेन का किरदार बदलना सबको हैरान कर गया था।
#6 द रॉक ने फैंस से दूरी बना ली
2002 के SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के हाथों हारने के बाद द रॉक रिंग से दूर हो गए लेकिन अगले साल होने वाले WrestleMania XIX से पहले वो वापस आ गए थे। इसकी वजह से उनके किरदार में एक बदलाव देखने को मिला और ये एक ऐसे रॉक का किरदार था जिसकी फैंस ने उससे पहले उम्मीद नहीं की थी।
रॉक ने फैंस से SmackDown के एक एपिसोड में ये पूछा कि क्या वो हील बन जाएं। इसके जवाब में सबने बहुत तेज आवाज की जिसे उनकी सहमति के तौर पर माना गया। इसके बाद द रॉक एक हील के तौर पर रिंग और रिंग के बाहर काम करने लगे जिसने उनके किरदार को फायदा पहुँचाया।
#5 डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को धोखा दे दिया
2014 में डेनियल ब्रायन को काफी पसंद किया जाता था और 2018 में वापसी के बाद इन्होंने एजे स्टाइल्स को उनकी WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इसकी वजह से एजे स्टाइल्स को एक अच्छा विरोधी प्राप्त हुआ पर इसमें कई बदलाव होने वाले थे जिनसे कोई भी इससे पहले परिचित नहीं था।
Survivor Series से एन पहले वाले SmackDown में डेनियल ब्रायन ने चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया। मैच के दौरान रेफरी का ध्यान कुछ पलों के लिए भटक गया और ब्रायन ने उसका फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स को एक लो ब्लो हिट कर दिया। इसकी वजह से वो नए चैंपियन बन गए थे।
#4 शॉन माइकल्स ने हल्क होगन को धोखा दिया
2005 के SummerSlam से पहले Raw के एक एपिसोड में हल्क होगन और शॉन माइकल्स ने एक टैग टीम के तौर पर काम किया जिसमें उनके सामने कर्ट एंगल और कार्लिटो थे। इस मैच के अंत में होगन और माइकल्स ने जीत दर्ज की लेकिन तभी माइकल्स ने होगन पर स्वीट चिन म्यूजिक हिट कर दी।
इसके कारण वो एक हील बन गए और हल्क होगन के साथ उनकी लड़ाई आगे बढ़ी जो SummerSlam में खत्म हुई। इस मैच को हल्क होगन ने जीता और उसके तुरंत बाद शॉन माइकल्स एक बेबीफेस बन गए। ये उनके हुनर को भी दर्शाता है और ये भी जाहिर करता है कि वो कोई भी काम बेहद आसानी से कर सकते हैं।
#3 सैथ रॉलिंस ने द शील्ड को धोखा दिया
2012 के Survivor Series में डेब्यू करने वाली इस टीम ने अपने काम से सबको प्रभावित किया। रायबैक पर इनके अटैक के कारण सीएम पंक अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब रहे थे। WrestleMania 30 के बाद वाले Raw में इन्होंने डेनियल ब्रायन को ट्रिपल एच के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन करने में मदद की।
इसके बाद शील्ड और एवोल्यूशन के बीच में लड़ाइयाँ हुईं लेकिन शील्ड लगातार जीत दर्ज करती रही। द शील्ड के हाथों मिली लगातार हार के बाद ट्रिपल एच ने ये घोषणा कर दी कि उनके पास एक प्लान बी भी है। इस प्लान के तहत सैथ रॉलिंस ने अपनी टीम के साथियों पर अटैक किया जिसकी वजह से सैथ को हील बनने में काफी मदद मिली।
#2 ट्रिपल एच ने डेनियल ब्रायन को धोखा दिया
2013 के SummerSlam में जॉन सीना और डेनियल ब्रायन एक मैच का हिस्सा थे जिसमें सीना अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। एक अच्छे मैच के बाद जॉन सीना को हार मिली और डेनियल ब्रायन अगले चैंपियन बन गए। इस जीत के कारण सभी खुश थे और हैरान भी क्योंकि ट्रिपल एच ने मैच में कोई गलत फैसला नहीं लिया।
डेनियल ब्रायन अभी अपनी जीत का जश्न मना रहे थे कि तभी रैंडी ऑर्टन का थीम सांग बज गया। इसके तुरंत बाद ट्रिपल एच ने डेनियल ब्रायन को एक पैडिग्री हिट कर दी। इस मौके का फायदा उठाकर ऑर्टन ने अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर लिया। इससे एक नयी कहानी की शुरुआत हुई जो WrestleMania 30 में खत्म हुई।
#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने द रॉक को धोखा दिया
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के बीच WrestleMania 17 में हुआ मैच आज भी फैंस के आधार पर सबसे बेहतरीन मैच है। इस मैच के दौरान दोनों विरोधियों ने अपने काम से दूसरे को फायदा पहुँचाया। मैच के अंतिम पलों में विंस मैकमैहन रिंग की तरफ आए और सब इसके पीछे का कारण जानना चाहते थे।
ऑस्टिन ने रॉक पर उस चेयर से अटैक कर दिया जो विंस मैकमैहन ने उन्हें दी थी। ये बेहद हैरान करने वाला पल था क्योंकि मैकमैहन और ऑस्टिन के बीच एक पुरानी लड़ाई है। ऐसा माना जाता है कि चूँकि विंस मैकमैहन ने उस समय के अपने विरोधी WCW को खरीद लिया था तो वो एक नयी कहानी की शुरुआत करने के लिए ऐसा कर रहे थे।