WWE में कभी भी कोई भी बदलाव हो सकता है। अब चूँकि फास्टलेन (Fastlane) खत्म हो गया है और रेसलमेनिया (WrestleMania) आनेवाला है तो अफवाहें भी इन दोनों इवेंट्स और उसके इर्द गिर्द ही होंगी। इस बीच ये अफवाह सच साबित हो चुकी है कि एंड्राडे (Andrade) WWE से रिलीज कर दिए गए हैं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैंऐसा नहीं है कि एंड्राडे का जाना किसी को अच्छा लगा है क्योंकि वो एक टैलेंटेड स्टार थे। जिस तरह से WWE ने इनका इस्तेमाल रिंग एवं कहानियों में किया उससे ये बात साफ हो जाती है कि इस सुपरस्टार को लेकर WWE और खासकर विंस कोई खास प्लान नहीं रखते थे। यही वजह है कि उनके रिलीज के बाद जैलिना वेगा ने एक भावुक ट्वीट किया।Since the moment I met you, I knew that you not only were an amazing person but also one of the most talented in this business and you’d be successful no matter what. I’m so grateful to know you, share these memories and have a brother for life. Love you hermano #TranquiloForLife https://t.co/K7LheONRVt pic.twitter.com/07iRFeK0Bd— 𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉 (@TheaTrinidad) March 22, 2021ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए#5 WWE से जुड़ी अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए:जिमी उसो की वापसीजिमी उसो पिछले साल एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान घुटने को चोटिल करने के कारण रिंग से दूर हो गए थे। WrestleMania 36 के समय लगी इस चोट के बाद से जिमी रिंग से दूर हैं लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है। पॉल हेमन ने इसके बारे में हाल में बात की थी।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुएऐसा नहीं है कि जिमी चोट के बाद रिंग में नजर नहीं आए हैं। वो Hell In A Cell में जे उसो बनाम रोमन रेंस वाले मैच के अंत में रिंग में नजर आए थे लेकिन अब ऐसी खबर है कि वो ठीक हैं और जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे। क्या ये एक ब्लड लाइन रियूनियन होगा या इसको एक अलग तरह का कमबैक कहा जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।